बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के बाद डोभाल के ख़ौफ़ से सदमें में पाकिस्तानी !

हालांकि इसके बाद पाकिस्तान को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ़ से मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है, लेकिन पाकिस्तान भारत के चाणक्य कहे जाने वाले पीएम मोदी के बेहद करीबी NSA अजीत डोभाल के एक बयान से बिलबिलाया हुआ है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट टीवी चैनलों पर बैठकर अजीत डोभाल के भाषण का ज़िक्र कर रहे हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का एक पुराना वीडियो क्लिप भी पाकिस्तान में वायरल है। इसमें वह बलूचिस्तान की बात करते सुने जा सकते हैं। अब बलूचिस्तान में हुए इस ट्रेन हाईजैक में भारत का नाम जोड़कर पाकिस्तान इस वीडियो को उससे जोड़ रहा है। पाकिस्तान अजीत डोभाल की पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग करने की धमकी को मान रहा है, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसमें भारत को किसी भी तरह से जोड़ने पर कड़ा एतराज जताया।
आपको बता दें कि अजीत डोभाल ने 2014 में मोदी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से तीन महीने पहले 21 फरवरी 2014 को तमिलनाडु के तंजावुर में नानी पलखिवाला मेमोरियल लेक्चर में एक भाषण के दौरान पाकिस्तान को हमसे ज़्यादा नाजुक स्थिति में बताया था और कहा था कि पाकिस्तान एक बार मुंबई कर सकता है, पर याद रखें आप बलूचिस्तान भी खो सकते हैं।
अब इस वीडियो पर पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं, लेकिन भारत पर आरोप मढ़ने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा,
"हम पाकिस्तान की तरफ से लगाए गए निराधार आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं। पूरा विश्व जानता है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने और अपने आंतरिक विफलताओं का दोष स्थानांतरित करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।"
पाकिस्तान वैसे भी चौतरफ़ा मार झेल रहा है। कंगाली, भुखमरी और देश टूटने की ख़तरे से घिरे पाकिस्तान पर यह ट्रेन हाईजैक गरीबी में आटा गीली वाली बात है। दुनिया में इस ट्रेन हाईजैक की चर्चा है। बलूचों पर पाकिस्तानी सेना के किए गए शोषण का यह बदला है। लेकिन अब ख़बरों की मानें तो इस विद्रोह को और दबाने के लिए पाक सेना बलूच फ्रीडम फाइटर्स के एक्शन के खिलाफ नेशनल एक्शन प्लान पार्ट-2 चलाने वाला है, जिसके तहत एक बार फिर से बलूचों और अफगानों का कत्लेआम किया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया में इस प्लान की चर्चा है। बात हो रही है कि जल्द पाकिस्तान की सेना इसके तहत बलूचिस्तान में बहुत बड़ा सैन्य अभियान चलाने वाली है। अगर ऐसा होता है तो इस विद्रोह की आग और कितनी भड़केगी, यह देखने वाली बात होगी। और अब क्या इस आग से पाकिस्तान को टूटने से कोई बचा पाएगा, इस पर भी सबकी नज़रें हैं।