गोल्डी बराड़ के लिए जागा कनाडा का प्रेम, संजय वर्मा ने भारत से बैठकर ही लगाई लताड़ !
कनाडा ने अचानक उत्तरी अमेरिकी राष्ट्र में सक्रिय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम अपनी वांटेड अपराधियों की सूची से हटा दिया। इसपर वरिष्ठ राजनयिक संजय वर्मा ने कनाडा की क्लास लगा दी है..कनाडा से कुछ सवाल किए।