ईरान के लिए मिडिल ईस्ट में बढ़ी मुश्किलें, खामेनेई पस्त !
ईरान के सारे सपने चकनाचूर हो चुके हैं…हमास, हिज़्बुल्लाह और अब सीरिया में तख्तापलट होने के बाद खामेनेई परेशान है…चारों तरफ़ से घिरकर फंसे खामेनेई के पास को रास्ता बचा नहीं हैं वहीं वो अपनी उत्तराधिकारी भी नहीं खोज पा रहे हैं..