Israel के PM के घर पर ड्रोन से हमला, नेतन्याहू ने Iran को धो डाला !
लेबनानी गुट हिजबुल्लाह की तरफ से इजारयली पीएम के निजी आवास पर ड्रोन हमले की कोशिश के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस ड्रोन अटैक के पीछे ईरान के एजेंट हिजबुल्लाह का मकसद उनको मारना था। नेतन्याहू ने दावा किया कि उनके साथ-साथ उनकी पत्नी की भी हत्या इस ड्रोन अटैक के जरिए करने की साजिश थी..