Syria में भारी तबाही, Turkey ने भी काटा गदर !
सीरिया में छिड़े गृह युद्ध में तुर्की समर्थित मिलिशिया ने भी आक्रामकता दिखाई है। सीरियनन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि तुर्की समर्थक लड़ाकों ने ताल रिफात शहर और आसपास के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है सीरिया इज़रायल का पूरा साथ दे रहा है..वहीं रूस भी तबाही मचा रहा है…