इज़रायल के हमले से सहमा ईरान, क्या अब कर पाएगा पलटवार ?
इजरायली वायुसेना के हमले से ईरान के मिसाइल इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस भारी नुकसान से उभरने के लिए ईरान को कम से कम दो सालों का समय लग सकता है। ईरान पर इज़रायल के इस हमले की कई मुस्लिम देश निंदा कर रहे हैं। जिनमें पाकिस्तान, मलेशिया, साऊदी अरब शामिल है।