आसमान से बरस रही थीं मिसाइलें, इज़रायल की ये वीडियो देख रो पड़ेगा ईरान !
इजरायल ने बीते मंगलवार की रात को ईरान के भीषण मिसाइल हमले का सामना किया है। ईरान की ओर से मिसाइलों की बारिश ने इजरायल में डर का माहौल पैदा कर दिया और लोगों को अंडरग्राउंड बंकरों में जाना पड़ा। लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ईरान चिढ़ जाएगा। इज़रायल को ये वीडियो बताया जा रहा है जिसमें एक कपल मिसाइलों की बारिशों के बीच अपनी शादी का जश्न मनाते हुए डांस करते हुए देखा गया।