Pakistan से Shehbaz को हटाकर Nawaz करेंगे राज, Belarus में हो गया खेल ?
नवाज शरीफ की सक्रियता ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बेलारूस के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने बेलारूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की और व्यापार, खाद्य सुरक्षा और मानवीय सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत की लेकिन इस बीच शहबाज के भाई नवाज़ शरीफ़ लीड करते हुए नज़र आए