क़तर में भारत का भौकाल देख पाकिस्तान परेशान, ये क्या बोल दिया
दुनिया में भारत का भौकाल है…दुनिया में देश भारत को सुन रहे हैं और भारत के साथ चलना चाहते हैं…और इन्हीं सब से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बेहद अहम देश बहरीन पहुंचे इसे देखकर पाकिस्तान पूरी तरह से जल भुन गए पाकिस्तान में लोग कह रहे हैं कि अब मुस्लिम देशों में भी पाकिस्तान को कोई पूछ नहीं रहा..
अपने हालातों पर रोने के अलावा पाकिस्तान के पास अब कुछ है नहीं।भारत का अब समय हैं।दुनिया में भारत का भौकाल है। दुनिया में देश भारत को सुन रहे हैं और भारत के साथ चलना चाहते हैं। और इन्हीं सब से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं वहां की सरकार और लोगों के सीने पर सांप लोट रहे हैं। अब एक बार फिर पाकिस्तान की ये हालत है।क्योंकि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बेहद अहम देश बहरीन पहुंचे हैं।
जहां उन्होंने बहरीन के समकक्ष अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी से मुलाकात की वर्ल्ड लेवल की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंने बहरीन पहुंचे जयशंकर का धूमधाम से स्वागत हुआ। इसे देखकर पाकिस्तान पूरी तरह से जल भुन गए।बहरीन आने से पहले भी जयशंकर कतर पहुंचे थे जहां उन्होंने ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर पाकिस्तान मुंह दिखाने लायक़ नहीं रहा। पाकिस्तान के लोग ही इस बात से दुखीं हैं कि मिडल ईस्ट में भी अब पाकिस्तान का इज़्ज़त नहीं रही। वहीं मिडिल ईस्ट के बड़े सम्मेलन में जयशंकर को देखकर पाकिस्तान का दुख खत्म नहीं हो रहा।
पाकिस्तान के कुछ लोग ये कहने लगे की क़तर के दोहा फ़ोरम में भारत को इसलिए बुलाया गया ताकि दुनिया में शांति के लिये बात की जाये। कभी पाकिस्तान को हर जगह बुलाया जाता था। लेकिन आज हमारी लीडरशिप हमें इस मुकाम पर ले आई है कि हमें कोई बुलाता ही नहीं है। अब कोई पाकिस्तान को सिरियसली नहीं लेता। इस्लामाबाद में जयशंकर पर हो रहे कमेंट्स की वजह समझिये। एक वक्त था जब पाकिस्तान को मिडिल ईस्ट के देश भाव देते थे। पाकिस्तानी सरकार को खाड़ी देशों अपने मुद्दों में सिर्फ इसलिये शामिल करते थे क्योंकि पाकिस्तान भी एक मुस्लिम देश है। हालांकि अब वक्त बदल गया है और मजहब से ज्यादा इकॉनमी और कूटनीति की बात हो रही है।
इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं। और पाकिस्तान आज भी सिर्फ़ कट्टरपंथ में उलझ हुआ है। देखिए उसकी हालत ना खाने को दाना है लोग महंगाई और बदहाली से जूझ रहे हैं। अब बात ये भी है कि भारत के साथ आज दुनिया के देश बातचीत करना चाहते हैं। बैठना चाहते हैं। भारत के पास एक विज़न है। रोडमैप है। दुनिया के कई देशों को भारत साथ लेकर चल रहा है। पाकिस्तान का पास क्या है ना विज़न ना कुछ बस है तो बस आतंकवाद। और पाकिस्तान ने दुनिया को सिर्फ आतंकवाद ही दिया है।