पुतिन ने भारत को सौंपा INS तुशिल, समंदर में दु्श्मन करेगा ढेर
पुतिन से मुलाकात से पहले राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव से मुलाकात की थी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने सतह से हवा में मार करने वाली S-400 मिसाइल सिस्टम की दो बची हुई यूनिट की जल्द डिलीवरी पर जोर दिया साथ ही INS तुशिल की फ्लैग रेजिंग सेरेमनी में शामिल में भी राजनाथ शामिल हुए..