Advertisement

पाकिस्तान के हालात बांग्लादेश वाले, शहबाज़ सरकार की बढ़ी टेंशन

पिछले 400 दिनों से जेल में बंद इमरान खान की एक आवाज पर लोग इस्लामाबाद की सड़कों पर उतर आए। इमरान की पार्टी पीटीआई ने अपना सियासी पॉवर दिखाने के लिए इन लोगों को इक्ठ्ठा किया है। इतनी भीड़ देखकर लग ये रहा है कि इनका मकसद सिर्फ इमरान को रिहा करवाना ही नहीं बल्कि कुछ और है। आगे पाकिस्तान में अब क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।
पाकिस्तान के हालात बांग्लादेश वाले, शहबाज़ सरकार की बढ़ी टेंशन
कंगाली और बदहाली ये जूझ रहे पाकिस्तान की हालत आज क्या है ये किसी से छुपी हुई नहीं है। पाकिस्तान के लोग किन मुश्किलों में है ये आज हर कोई जानता है। आतंक का पनाहगार पाकिस्तान बदहाली के उस दौर से गुजर रहा है जहां देश पर चौतरफा मार है। गधे बेचकर और दूसरे मुल्कों के सामने हाथ फैलाकर अपना काम चला रहा पाकिस्तान कब तक बचेगा ये भी कह पाना अब मुश्किल सा होने लगा है। और इस सब के बीच पाकिस्तान में सरकार के सामने एक नई मुसीबत आ गई है। पाकिस्तान की सड़कों पर लाखों इमरान खान के समर्थक और पीटीआई कार्यकर्ता उतर गए हैं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर वबाल जारी है। 



पिछले 400 दिनों से जेल में बंद इमरान खान की एक आवाज पर लोग इस्लामाबाद की सड़कों पर उतर आए। इमरान की पार्टी पीटीआई ने अपना सियासी पॉवर दिखाने के लिए इन लोगों को इक्ठ्ठा किया है। इतनी भीड़ देखकर लग ये रहा है कि इनका मकसद सिर्फ इमरान को रिहा करवाना ही नहीं बल्कि कुछ और है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, रैली से पहले खूब तैयारियां की गईं थी। सड़कों पर कंटेनर लगा दिए गए थे। जिसकी पीटीआई ने आलोचना की है। वहीं पीटीआई नेता और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दो हफ्ते में इमरान खान की कानूनी तौर पर रिहाई नहीं होई तो वह खुद अपने हिसाब से उन्हें आजाद करेंगे।

अब इस गुस्से या कहें धमकी के बाद खबर है कि अली अमीन गंडापुर गायब हो गए हैं। इसके अलावा इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ' (PTI) के कई नेता गिरफ्तार किए गए  । खैबर-पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार, बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने दावा किया कि गंडापुर गायब हैं और कई घंटों से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। एक बयान में बैरिस्टर सैफ ने खुलासा किया कि सीएम गंडापुर के संपर्क करने का सभी प्रयास नाकाम रहा है। उनके फोन बंद कर दिए गए थे। सैफ ने कहा, "मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर इस्लामाबाद में हैं, पेशावर में नहीं। लेकिन हमें उनके ठिकानों को लेकर कोई जानकारी नहीं है"

यही नहीं खबर ये भी है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और सांसद गौहर खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यानि अब इमरान खान के साथ उनकी पार्टी के कई बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

आपको बता दें कि इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशाखाना से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वे कई मामलों में जेल में बंद हैं। बीते रविवार को इमरान को जेल में 400 दिन पूरे हो गए हैं। फर्जी निकाह केस में इस्लामाबाद कोर्ट ने 13 जुलाई को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बरी कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इन्हें फौरन रिहा किया जाए। अदालत के आदेश के 5 घंटे बाद ही नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB ) की टीम ने उन्हें तोशाखाना से जुड़े एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement
Advertisement