Bangladesh बार्डर पर तगड़ा एक्शन, BSF ने ऐसे उड़ाई धज्जियां

सीमा पर BSF जवान अपनी ड्यूटी कर रहे थे। रात का समय था, तभी अचानक BSF के जवानों के इलाके में कुछ हलचल दिखी। टीम जैसे ही जांच करने पहुंची, तस्करों ने टीम पर हमला बोल दिया, लेकिन हमारे जवानों ने तस्करों को खदेड़ना शुरू किया। इस झड़प में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया, वहीं BSF का एक जवान घायल भी हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSF ने 15 तस्करों को दबोच लिया है।
BSF की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जब तस्करों ने फिर से जवानों पर हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की, तब आत्मरक्षा में एक जवान ने पंप एक्शन गन से एक राउंड फायर किया। गोली लगने से एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया, जिसे तुरंत विशालगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल BSF जवान का भी इलाज जारी है।
अब इस मामले के बाद बांग्लादेश की बेशर्मी सामने आई है। बांग्लादेश ने अपनी गलती छुपाने के लिए भारत पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया। बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने आरोप लगाया कि BSF ने एक निर्दोष को मार दिया। वहां की मीडिया यह कह रही है कि एक व्यक्ति जो टहल रहा था, BSF ने उसे मार दिया। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद, देश के अंदरूनी हालात काफी खराब हो गए हैं। हिंसा और संपत्तियों की लूटपाट की घटनाओं से लोग तंग आ चुके हैं, जिससे बॉर्डर पर हलचल बढ़ी हुई है। घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, BSF ने सुरक्षा को सख्त कर दिया है ताकि स्मगलरों और घुसपैठियों पर लगाम लगाया जा सके।