Khalistan के लिए पंगा लेने वाले Trudeau की जाएगी कुर्सी, भारत ने कर दिया खेल !
खालिस्तान के लिए भारत से पंगा लेने वाले जस्टिस ट्रूडो अब बुरे फँस गए हैं…भारत पर ग़लत आरोप लगाकर ट्रूडो ने बड़ी ग़लती कर दी…अब ये बात कनाडा के सांसदों को भी समझ आ गई है..तभी ट्रूडो के साथी ही उनकी ग़लत बयानबाज़ी को लेकर उनका इस्तीफ़ा माँग रहे हैं..