Advertisement

अमेरिका चुनाव में ट्रंप कर रहे मोदी की तारीफ, जीतने के लिए ल रहे भारत का साहारा ?

अमेरिकी चुनाव में अब पीएम मोदी का जिक्र भी हो रहा है जी हां। अमेरिका में चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप मोदी का जिक्र कर रहे हैं उनकी जमकर तारीफ कर हैं। ऐसा क्यों है और डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा है। अब ये जानने के लिए देखिए वीडियो।
अमेरिका चुनाव में ट्रंप कर रहे मोदी की तारीफ, जीतने के लिए ल रहे भारत का साहारा ?
America में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस है। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है, करीब 48 दिन बाद अमेरिकी वोटर्स अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे बेहद खास होंगे क्योंकि अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी, वहीं अगर डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल करते हैं तो ये उनका दूसरा टर्म होगा इसके लिए ताबड़तोड़ रैलियां भी की जा रही हैं। लेकिन अमेरिकी चुनाव में अब पीएम मोदी का जिक्र भी हो रहा है जी हां। अमेरिका में चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप मोदी का जिक्र कर रहे हैं उनकी जमकर तारीफ कर हैं। ऐसा क्यों है और डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा है।


अब ये आपको बताते हैं। दरअसल, ट्रंप ने मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने ये भी दावा किया की वो अगले हफ्ते पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसी रैली में उन्होंने भारत पर व्यापार संबंधों का 'बहुत बड़ा दुरुपयोग करने' वाला बताया। उन्होंने अमेरिका और चीन के साथ टैरिफ वार की बात की।

दरअसल,प्रधानमंत्री मोदी इस हफ्ते क्वाड समिट में भाग लेने अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर जा रहे हैं। यह राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृह नगर है और यहीं पर क्वाड की मीटिंग भी प्रस्तावित है। इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो भी शामिल होंगे। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका क्वाड के सदस्य हैं। यह संगठन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल को काउंटर करने के लिए गठित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसके सूत्रधार रहे हैं। यह शिखर सम्मेलन उनका राष्ट्रपति के रूप में आखिरी शिखर सम्मेलन है। 

प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे। पहले विलमिंगटन, डेलावेयर जाएंगे, जहां वह क्वाड समिट में भाग लेंगे। इसके बाद भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को भारतीय समुदाय की सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन ट्रंप ने जो दावा उनसे मिलने का किया है वो मुलाकात कहां और कब होगी ये अभी साफ नहीं है। लेकिन अमेरिकी चुनाव में पीएम मोदी का जिक्र होना और उनकी तारीफ  होना एक बड़ी बात मानी जा रही वहीं ट्रंप ने भारत की व्यपार नीति की बात जो की शायद अगर ये मुलाकात हो तो उस पर भी बात हो। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी मुलाकात साल 2020 में हुई थी, जब ट्रंप भारत दौरे पर आए थे। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने वाला पार्थ ब्रेकिंग मूवमेंट बताया था। जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले साल 2019 में पीएम मोदी ने जापान के ओसाका में ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की थी। इसके पहले साल 2017 में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने मनीला में मुलाकात की थी।
Advertisement
Advertisement