अमेरिका के लिए ट्रंप का नया प्लान, दुनिया में मची हलचल !

यूएस नागरिकता और अव्रजन विभाग ने साफ़ कर दिया है कि:"दुनियाभर के आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. कोई भी व्यक्ति जो सोचता है कि वो अमेरिका आ सकता है और यहूदी विरोधी हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करते हुए यहां रह सकता है, तो फिर से सोच लें. अमेरिका हम आपका स्वागत नहीं करता."
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका का वीज़ा या ग्रीन कार्ड के लिए एप्लीकेशन देने वालों के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म खंगालना शुरू कर दिया है.
इसके तहत इंस्टाग्राम, X, फेसबुक के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की स्क्रीनिंग कर यह देखा जा रहा है कि आवेदन देने वाले फिलिस्तीन, हिज़्बुल्लाह या हमास का समर्थन तो नहीं करते.
इज़रायल या यहूदियों के ख़िलाफ कोई भी चीज़ सोशल मीडिया पर शेयर न की हो. अगर वह ऐसा करता है, तो उसका वीज़ा रद्द किया जा सकता है या ग्रीन कार्ड नहीं दिया जा सकता.
इज़रायल को भले ही टैरिफ़ में छूट देने से ट्रंप ने इंकार कर दिया हो, लेकिन अब यहूदी विरोधी किसी भी एजेंडे को वह अपनी ज़मीन पर पनपने नहीं देना चाहते. हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने जानकारी दी थी कि अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कैंपस में इज़रायल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 300 से ज़्यादा छात्रों के वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही सरकार ने यहूदी विरोधी खतरनाक माहौल को रोकने के लिए और सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है.