एलन मस्क-मोदी की डील नहीं हुई फाइनल तो ट्रंप ने भारत को दिया 1.82 अरब का झटका !
ट्रंप सरकार के अंतर्गत Department of Government Efficiency यानी कि DOGE का चार्ज संभालने के बाद एलन मस्क अमेरिका का खाता-बही लेकर बैठे हैं. वे हर उस खर्चे को चेक कर रहे है और रोक रहे हैं जो उन्हें लगता है कि अमेरिकी टैक्सपेयर के पैसे की बर्बादी है.मस्क का नया फैसला इसी का नतीजा है.