ट्रंप पर फिर हमला क्यों हुआ, चुनाव से पहले कौन मारना चाहता है पूर्व राष्ट्रपति को ?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाए जाने की कोशिश हुई है। फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे और तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। हालांकि, इस घटना में ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की जान खतरे में है। Donal Trump के पीछे कोई साए की तरह पड़ा हुआ है। और इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाए जाने की कोशिश हुई है।
फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे और तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। हालांकि, इस घटना में ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया गया कि ट्रंप हमलावर के निशाने पर थे। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस घटना की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को दी गई है। व्हाइट हाउस ने बयान में कहा "राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को ट्रंप के इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि ट्रंप सुरक्षित हैं "।
ट्रंप के आवास मार ए लागो गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी करने के आरोप में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान 58 साल के रेयान वेस्ले रूथ के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक स्कोप और एक गोप्रो कैमरा भी बरामद किया गया है।
अब इस हमले के बाद जांच ऐजंसी अपना काम कर रही है। लेकिन अगर जब हमलावर की सोशल मीडिया को खंगाला गया तो पता चला कि रयान राउथ नाम से एक्स पर एक अकाउंट भी है जिस पर किए गए पोस्ट देखने से पता चलता है कि यूक्रेन मुद्दा उसके लिए अहम मुद्दा था। अगस्त 2023 से अकाउंट पर किए दो पोस्ट यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को संबोधित करते हुए किए गए हैं। एक पोस्ट में ट्रंप पर हमले के संदिग्ध आरोपी ने लिखा कि वो यूक्रेन की राजधानी कीव में है और वहां के स्थानीय पार्क में विदेशियों के लिए एक टेंट सिटी बनाना चाहता है। टेंट सिटी इसलिए ताकि विदेशों से ज्यादा लोग कीव को ज्यादा से ज्यादा समर्थन दें और मदद के लिए उपकरण जुटाएं। ऑनलाइन रिकॉर्ड से पता चलता है कि रयान राउथ डेमोक्रेट समर्थक है। उन रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने आखिरी बार मार्च में नॉर्थ कैरोलिना के राष्ट्रपति पद के प्राइमरी में मतदान किया था। आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप पर इससे पहले भी 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान हमला हुआ था। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए थे हालांकि, उनका एक कान जख्मी हुआ था।