कौन सी है वो भीषण गलती, जिसने मालवीय नगर से सोमनाथ की जड़े उखाड़ दी!
"कौन जीतेगा दिल्ली" के इस खास एपिसोड में हम पहुंचे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मालवीय नगर में, यहां से आप आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती 2013 से लगातार विधायक है।अब क्षेत्र की जनता उनको लेकर क्या कुछ कह रही है खुद सुनिए।