Advertisement

आपको भी है फ़ोन एडिक्शन तो सुधार ले अपनी आदत, हो सकता है ब्रेन कैंसर !

हमारे आम जीवन में स्मार्ट फ़ोन ने अपनी एक अलग जगह बना ली है और इस बात को कोई झुटला नहीं सकता, वैसे तो इसे लेकर तरह - तरह के दावे किये जाते हैं लेकिन ये भी कहा जाता है कि स्मार्ट फोन चलाने से ब्रेन कैंसर तक हो सकता है, अब इस बात पर कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते हैं।
आपको भी है फ़ोन एडिक्शन तो सुधार ले अपनी आदत, हो सकता है ब्रेन कैंसर !

हमारी सुबह की शुरुवात अक्सर फ़ोन से ही होती है, आज के समय में उठते - जागते, चलते हर वक्त हर किसी को फोन की जरुरत होती है, फ़ोन का एक ऐसा जाल बिछ चुका है जिसने इंसानों को कण्ट्रोल कर लिया है, बिना फ़ोन के कुछ काम ही नहीं हो पाता। लेकिन जहां एक तरफ फोन, टेक्नोलॉजी ने हमारा काम आसान कर दिया है वहीँ दूसरी तरफ ये हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है, यहाँ तक कि ये तक कहा जाता है कि फ़ोन से निकलने वाली रेडिएशन की वजह से ब्रेन कैंसर होता है, अब इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए जानते हैं। 

WHO की रिपोर्ट क्या दावा करती है -

दरअसल ये बात बिलकुल सच है कि फ़ोन इस्तेमाल करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे निकलने वाली रेडिएशन बहुत खतरनाक होती है लेकिन जब बात ब्रेन कैंसर की आती है तो इस पर WHO अपनी बात रख चूका है। WHO के अनुसार स्मार्ट फोन से निकलने वाली रेडियोफ्रीक्वेंसी को अभी तक Cancer-Causing नहीं माना गया है।अभी तक किसी भी रिसर्च से यह साबित नहीं हो पाया है कि फोन के रेडिएशन से सीधा ब्रेन कैंसर होता है। हालांकि, कुछ छोटे अध्ययन इस संभावना को संकेत करते हैं कि लंबे समय तक और अधिक मात्रा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ा सकता है। लेकिन इसे लेकर अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं। 

स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन के साइड इफेक्ट्स क्या हैं -

नींद पर असर - रेडिएशन के कारण नींद पर बुरा असर पड़ता है।
सिरदर्द - लंबे समय तक स्मार्टफोन का उपयोग करने से सिरदर्द हो सकता है।
तनाव और बेचैनी -रेडिएशन मानसिक तनाव और बेचैनी को बढ़ा सकता है।
याददाश्त पर प्रभाव -लंबे समय तक रेडिएशन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।
त्वचा पर असर -रेडिएशन से त्वचा पर जलन या एलर्जी हो सकती है।
आंखों में थकावट - लगातार स्मार्टफोन देखने से आंखों पर दबाव बढ़ता है।
शरीर के तापमान में वृद्धि -रेडिएशन से शरीर का तापमान बढ़ सकता है।
स्पर्म काउंट में कमी -लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहने से पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो सकता है।
कान में दर्द - ज्यादा समय फोन पर बात करने से कानों में दर्द हो सकता है।
रेडिएशन का असर -अधिक रेडिएशन के संपर्क में रहना कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है।
Advertisement
Advertisement