Advertisement

Modi सरकार ने ऐसी दवा को दी मंजूरी जिससे 15 मिनट में हट जाएगा आंखों से चश्मा, कीमत भी जान लीजिये

क्या आपको कम दिखता है ?, आंखों पर चश्मा चढ़ा है ?, तेज नजर के लिए लेंस लगाते हैं ? तो अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि जल्द ही बाजार में एक ऐसी दवा आने वाली है जिसकी एक बूंद महज पंद्रह मिनट में दिखाएगी ऐसा असर कि बिना चश्में के पढ़ पाएंगे देश दुनिया की खबर, कीमत का भी हुआ खुलासा ।
Modi सरकार ने ऐसी दवा को दी मंजूरी जिससे 15 मिनट में हट जाएगा आंखों से चश्मा, कीमत भी जान लीजिये
क्या आपको कम दिखता है ? आंखों पर चश्मा चढ़ा है ? तेज नजर के लिए लेंस लगाते हैं ? तो अब ऐसा नहीं होगा । क्योंकि जल्द ही बाजार में एक ऐसी दवा आने वाली है। जिसकी एक बूंद महज पंद्रह मिनट में दिखाएगी ऐसा असर। बिना चश्में के पढ़ पाएंगे देश दुनिया की खबर।

दरअसल आंखों की देखभाल के मामले में एक मिशन की तरह काम करने वाली देश की जानी मानी फार्मा कंपनी मुंबई की एंटोड फार्मास्युटिकल्स एक ऐसी दवा बनाने पर काम कर रही थी। जिससे प्रेसबायोपिया जैसी आंखों की बीमारी से लोगों को निजात दिलाई जा सके। ये एक ऐसी बीमारी होती है। जो आमतौर पर चालीस साल से ज्यादा के उम्र के व्यक्तियों में देखने को मिलती है। जिसकी वजह से उन्हें देखने में समस्या आती है। और मजबूरन उन्हें चश्मा पहनना पड़ता है। या आंखों में लेंस लगाना पड़ता है।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि एंटोड फार्मास्यूटिकल्स ने PresVu नाम से एक ऐसी आई ड्रॉप बनाई है। जिसकी एक बूंद महज 15 मिनट में अपना असर दिखाएगी। और अगले छ घंटे तक बिना चश्मे के आप देख पाएंगे।


सबसे बड़ी बात तो ये है कि सरकार ने भी इस दवा को मंजूरी दे दी है। और जल्द ही ये दवा मार्केट में भी उपलब्ध हो गई। PresVu आई ड्रॉप बनाने वाली फार्मा कंपनी एंटोड फार्मास्युटिकल्स के CEO निखिल के मसुरकर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बारे में बताया कि "DGCI से ये अप्रूवल से मिला अप्रूवल भारत में आंख की देखभाल में क्रांति लाने के हमारे मिशन में मील का पत्थर है, PresVu केवल एक प्रोडक्ट नहीं है ये एक समाधान है जो लाखों लोगों को विजअल स्वतंत्रता देते हुए उनके जीवन को बेहतर बना सकता है, इस दवा की एक बूंद 15 मिनट में काम कर सकती है "

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण यानि CDSCO ने पहली बार प्रेस वू नाम के एक ऐसे आई ड्रॉप को बाजार में बेचने के लिए मंजूरी दी है जिसे प्रेसबायोपिया से पीड़ित रोगियों को बिना चश्मे के पढ़ने में मदद कर सकता है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानि DCGI से इस दवा को मिली आखिरी मंजूरी के बाद ये आई ड्रॉप बनाने वाली कंपनी के सीईओ निखिल के मसुरकर ने एक और बयान में बताया कि " PresVu आई ड्रॉप के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है और इसे अक्टूबर के पहले सप्ताह में घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, कंपनी का लक्ष्य भारत में प्रोडक्ट्स का इनोवेशन करना और फिर उन्हें अमेरिकी बाजार के लिए लाइसेंस लेना है, एन्टोड की वर्तमान में अमेरिकी बाजार में उपस्थिति नहीं है"

अक्टूबर में लॉन्च होने वाले इस आई ड्रॉप के कीमत की बात करें तो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत करीब साढ़े सौ रुपये के आसपास होगी। जिससे आम लोगों के लिए इसे खरीदना आसान हो। और उन्हें चश्मे से आजादी मिल सके। आपको बता दें जिस प्रेसबायोपिया बीमारी से जूझने वालों के लिए ये आई ड्रॉप बनाई गई है। इससे भारत ही नहीं दुनिया भर में अरबों 1.09 से 1.80 बिलियन लोग प्रभावित हैं। यही वजह है कि प्रेस वू आई ड्रॉप बनाने वाली फार्मा कंपनी के सीईओ निखिल के मसुरकर ने ये ऐलान किया है कि भारत के अलावा भविष्य में अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे घरेलू और उभरते बाजारों में भी ये आई ड्रॉप उपलब्ध कराया जाएगा।
Advertisement
Advertisement