Advertisement

तन्मय भट्ट की वेट लॉस जर्नी देख हैरान हुए लोग, जानें कैसे आप भी बदल सकते हैं अपनी ज़िन्दगी

इन दिनों तन्मय भट्ट ने 50 किलो से ज्यादा वजन घटाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर ली है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ़ उनकी डाइट के कारण नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण है। जानें कैसे आप भी इस लाइफस्टाइल को अपनाकर बदल सकते हैं अपनी ज़िन्दगी?
तन्मय भट्ट की वेट लॉस जर्नी देख हैरान हुए लोग, जानें कैसे आप भी बदल सकते हैं अपनी ज़िन्दगी

 

कॉमेडियन और यूट्यूबर तन्मय भट्ट इस बार गलत कारणों के लिए नहींबल्कि सही वजह से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में तन्मय भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गईजिसमें उनकी अद्भुत वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रही है। तन्मय भट्ट की वेट लॉस जर्नी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वक्त ट्रेंडिंग टॉपिक इसलिए भी बन गई हैक्योंकि तन्मय ने अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके 50 किलो से ज्यादा वजन घटाया है... अब इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे सिर्फ़ उनकी डाइट ही शामिल नहींबल्कि नियमित एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल में बदलाव करके आज तन्मय बेहद फिट नजर आ रहे हैं। तन्मय की इस वायरल सक्सेस से प्रेरित होकर, आज हम आपके साथ कुछ ऐसे असरदार टिप्स शेयर करने जा रहे हैंजो आपको भी पतले होने और फिट रहने में मदद कर सकता है।

1.      अकाउंटेबिलिटी

सबसे पहले जरूरी है कि आप इसके लिए दिन में कम से कम 20 मिनट भी समय निकालें। और हफ्ते में 3-4 बार ट्रेनिंग करें। और अगर आप कोई भी आउटडोर स्पोर्ट खेलते है तो ये आपके वजन कम करने में ज्यादा लाभदायक साबित होगा

2.      लाइफस्टाइल में बदलाव


शुरुआत के
 15-30 दिनों तक एक स्ट्रांग बेस बनाना जरूरी होता है। जब आप इस मोमेंटम को पकड़ लेते हैंतो आपको पता ही नहीं लगेगा कि 3-6 महीने कैसे बीत गए और इन महीनों में आप अपनी ज़िन्दगी बदल चुके होते हैं। लेकिन उससे पहले आप इस बात का ध्यान भी रखें कि शुरुआती 15-30 दिनों तक आप अपने लक्ष्य से भटकें नहीं। अपने आप में एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन लाने के लिए आपको दृढ़ता से लगे रहना होगा।


3.       मानसिक दृढ़ता बनाएं


यह पुरुषों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है क्योंकि यह उनके कैरेक्टर को प्रभावित करता है। यदि आप अकाउंटेबिलिटी लेने के लिए तैयार नहीं हैं, या फिर परिस्थितियों को दोष देना नहीं छोड़ेंगे और परिणाम लाने वाली कार्रवाई नहीं कर सकतेतो चीज़ें आपके लिए मुश्किल हो सकती हैं।


4.      मन पर काबू पाएं

अपनी फैट लॉस जर्नी में सबसे बड़ी जीत यह होती है कि आप अपने 'मंकी माइंडपर काबू पाएं। यह आपको बार बार मीठा खाने की ज़िद कर सकता हैयह आपको बार बार आलस और जिम छोड़ने के लिए कहेगा। लेकिन आपको समझना होगाकि कैसे इस पर ध्यान दें।

सख्त नियमों के बजाय साधारण फ्रेमवर्क्स को अपना तन्मय भट्ट ने भी 50 किलो से ज़्यादा वजन घटाया आप भी इस तरह से अपने अंदर बदलाव ला सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि तन्मय भट्टजो कंटेंट क्रिएशन के लिए जाने जाते हैंउन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन शो राइटर के रूप में की थी। धीरे-धीरेउनका सफर कॉन्टेंट क्रिएशन की ओर बढ़ा और उन्होंने 2013 में गुरसिमरन खंबारोहन जोशी और आशीष शाक्य के साथ यूट्यूब चैनल AIB की सह-स्थापना की। वैसे अगर आप भी अपने अंदर तन्मय भट्ट जैसे ट्रांसफॉर्मेशन देखना चाहते है तो आप भी उनकी यह वेट लॉस जर्नी अपनी फोलो करें।

Advertisement
Advertisement