सीएम धामी पूरे परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, योगी-मोदी को खूब सराहा
सीएम धामी पूरे परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, योगी-मोदी को खूब सराहा, जानिए संगम में स्नान के बाद क्या कहा

महाकुंभ में संगम स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरे परिवार के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई और महाकुंभ को आस्था का महासंगम कहते हुए ख़ुद को सौभाग्यशाली बताया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रयागराज में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया, वहां आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली, इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रयागवाल मार्ग पर आयोजित ‘ज्ञान महाकुंभ’ में भाग लिया, साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब तारीफ़ भी की, सीएम धामी ने अपने ट्वीट में लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विश्व के सबसे वृहद आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ का आयोजन अप्रतिम भव्यता और दिव्यता के साथ किया गया है, सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट रूप से प्रबंधित करते हुए इसे पूर्णतः निर्बाध एवं सुचारु रखा गया है, संन्यासी परंपरा के सम्मानित अखाड़ों के साधु-संतों एवं समस्त श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधाओं की सुनिश्चितता की गई है"
वहीं पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने के बाद सीएम धामी ने कई तस्वीरें साझा की और लिखा, "पतितपावनी माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती के परमपवित्र दिव्य त्रिवेणी संगम में महाकुंभ-2025 के अलौकिक एवं पुण्यदायी कालखंड में सपरिवार स्नान का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ"
यही नहीं सीएम धामी ने अपने माताजी को महाकुंभ में डुबकी लगवाने के बाद उनके लिए कहा, " आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला, यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं, वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता क्योंकि माता ही वह प्रथम स्रोत हैं, जिनसे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है. माता का स्नेह अनंत, उनकी ममता अपरिमेय और उनका आशीर्वाद अक्षुण्ण होता है, इस दिव्य क्षण में अनुभव हुआ कि माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं अपितु सजीव तीर्थ हैं जिनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य फलीभूत होते हैं, यह भावपूर्ण क्षण मेरे लिए सनातन संस्कृति, परंपरा और मातृभक्ति का सजीव स्वरूप बनकर हृदयपटल पर सदैव अंकित रहेगा"
प्रयागराज महाकुंभ को अद्भुत और अलौकिक बताते हुए सीएम धामी ने हरिद्वार अर्द्धकुंभ का भी ज़िक्र किया और हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2027 के लिए सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया, सीएम धामी ने मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े, महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं, उत्तराखंड मंडपम जैसे केंद्र उनकी यात्रा को सुविधाजनक बना रहे हैं, हरिद्वार अर्द्धकुंभ 2027 के लिए सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित करता हूं"
बता दें कि, महाकुंभ में अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, प्रशासन मुस्तैदी के साथ माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान कराने के लिए लगा हुआ।अभी तक करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।