Advertisement

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद CM योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक नजर बनाए हुए हैं। इस बड़ी घटना के बाद सभी अखाड़ों ने बुधवार को होने वाले अमृत स्नान को स्थगित कर दिया है। वही इसको लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद CM योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौक़े पर बड़ी संख्या में संगम घाट पहुंचे है। इस बीच श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ ने मंगलवार बुधवार रात करीब 1:00 बजे भगदड़ जैसी स्थिति बना दी। नतीजा यह रहा कि इसमें कई श्रद्धालुओं के मारे जाने और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। इस हादसे के बाद एक तरफ प्रशासन क्राउड कंट्रोल करने में जुटा हुआ है तो वही इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक नजर बनाए हुए हैं। इस बड़ी घटना के बाद सभी अखाड़ों ने बुधवार को होने वाले अमृत स्नान को स्थगित कर दिया है। वही इसको लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।


CM योगी ने की अपील 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद वहां पहुंचे श्रद्धालुओं से अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए कहा है "मां गंगा के जो जी घाट के समीप है, वही स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें"। इसके साथ ही महाकुंभ के मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्रीफ किया है। मेला प्रशासन ने मुख्यमंत्री को भगदड़ के कारणों की जानकारी दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद लगातार प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में है।


बताते चले कि मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे है। अत्यधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए हैं हालांकि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जिस तरीके से महाकुंभ में व्यवस्थाएं की है उसके चलते स्थिति पर काफी कम समय में नियंत्रण पाया गया।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें