माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे निगरानी

सीएम योगी की इस सख़्ती ने विरोधियों का कलेजा ज़रूर छलनी कर दिया होगा। क्योंकि अखिलेश से लेकर राहुल गांधी तक, रामगोपाल यादव से लेकर खड़गे तक, जबसे कुंभ की शुरूआत हुई है, तबसे ये लोग श्रद्धालुओं की भीड़ पर इस कदर बौखला रहे हैं। ऐसे माहौल बना रहे हैं, जैसे लोगों को भड़का पाएंगे और कुंभ का रिकॉर्ड तोड़ जाएंगे। लेकिन इस बार कुंभ के ऐतिहासिक रिकॉर्ड ने विपक्ष को हिलाकर रख दिया है। क्योंकि अबतक कुंभ में 46 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। और अभी भी श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। माघ पूर्णिमा पर लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। माघ पूर्णिमा के स्नान का काफ़ी महत्व बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये स्नान पिछले तीन स्नान पर्व से इसलिए भी अलग है, क्योंकि इसमें अखाड़े नहीं हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। तो ऐसे में सीएम योगी ने पहले ही सख़्ती दिखाते हुए कुंभ में तैनात अधिकारियों की क्लास लगाई। छूटते ही कहा, अगर कोई लापरवाही वाली ख़बर आई, तुरंत एक्शन होगा। वहीं DIG वैभव कृष्ण का योगी के आदेशों के बाद कहना है कि
माघ पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सबकुछ सक्रिय है। भक्त नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं।
खैर, अब चप्पे चप्पे पर पूरे कुंभ क्षेत्र में पैनी नज़र रखी जा रही है। बता दें कि कुंभ में भगदड़ मचने के बाद से, जब भी अमृत स्नान की तारीख़ आती है, सीएम योगी वॉर रुम से सारी व्यवस्थाओं पर नज़र रखते हैं। इससे पहले, बसंत पंचमी के अमृत स्नान के अवसर पर भी सुबह साढ़े 3 बजे से, सीएम योगी ने वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सीएम योगी की सख़्ती ने संदेश दे दिया, आस्था के नाम पर काम में जुटे विरोधियों का सीएम योगी एक झटके में अब काम तमाम कर देंगे।