महाकुंभ स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचे, प्रयागराज के यूट्यूबर समेट 3 गिरफ्तार

खुलासा तो ये हुआ है कि घाटों पर नहाती महिलाओं में नग्नता दिखाने के लिए फ़ोकस कर वीडियो बनाई जा रही है और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इनकी बोली लगाई जा रही है। अब जैसे ही ये मामला सज्ञान में आया, यूपी से लेकर गुजरात तक पुलिस में हड़कंप मच गया। फिर तेज़ी से जांच पड़ताल शुरू हुई। ना सिर्फ़ आरोपियों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई, बल्कि ऐसे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी एक्शन लिया गया, जिनपर घिनौने खेल का धंधा चल रहा था।
पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है। अबतक 17 सोशल मीडिया एकाउंट्स पर 3 केस दर्ज हुए हैं। पुलिस ने महिलाओं के स्नान करने के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले एक-एक अकाउंट को खंगालना और तेज़ी से एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जांच तेज़ करते हुए पुलिस ने प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गिरफ्तार किया, महाराष्ट्र के लातूर से प्रज्वल अशोक और साँवली से प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया।
लेकिन इस गैंग की कहानी यहीं ख़त्म नहीं हुई है। इसके आगे जो पोस्टर वायरल हो रहा है, उसमें जो जो लिखा गया है उससे तो लोगों का दिमाग़ चकरा जाएगा। पोस्टर में वीडियो की कैटेगरी और प्राइज भी खुलकर बताई गई हैं। पोस्टर में साफ़-साफ़ लिखा गया है:
- अगर बच्चे को जन्म देती महिला का वीडियो चाहिए तो 999 रुपये चुकाइये।
- महिलाओं के पार्लर से वीडियो चाहिए तो 900 से 1500 का पैकेज।
- महाकुंभ में कपड़े बदलती स्नान करती महिलाओं का वीडियो चाहिए तो 1000 से 1500 तक का पैकेज।
नीचता की भी सीमा होती है, लेकिन कुंभ के नाम पर और बाक़ी जगहों पर जो काम हो रहा था, उसने ये सभी सीमाएँ पार कर दी। आरोप सिर्फ़ कुंभ को लेकर ही नहीं लग रहे, बल्कि हॉस्पिटल के एक्स-रे रूम, लेबर रूम और पार्लर जैसी जगहों से महिलाओं के वीडियो लीक कराकर बेचे जा रहे हैं। बक़ायदा उसके लिए रैकेट बना हुआ है, जो टेलिग्राम और यूट्यूब पर इस तरह की वीडियो-फ़ोटो देखने के लिए पैकेज दे रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे इस मामले का खुलासा हुआ। दरअसल मामला तब उजागर हुआ जब राजकोट के एक मैटरनिटी हॉस्पिटल का CCTV फुटेज लीक हुआ, जहां एक डॉक्टर प्राइवेट रूम में एक महिला की जाँच कर रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया, और आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो पूछताछ में और आरोपियों के काले राज खुल गए।
यह तो सिर्फ़ एक वीडियो है, लेकिन आरोप है कि ऐसे तमाम वीडियो फ़ुटेज इन अश्लील चैनलों पर अपलोड कर ख़रीद-फरोख़्त का धंधा चल रहा था। क्योंकि सिर्फ़ राजकोट, दिल्ली ही नहीं, प्रयागराज महाकुंभ को भी इस अश्लील गैंग ने निशाना बनाया। ऐसे में अब पुलिस एक्शन में आ गई है। यूपी से लेकर गुजरात तक ताबड़तोड़ तरीक़े से ना सिर्फ़ ऐसे अकाउंट को बैन किया जा रहा है, बल्कि गैंग के लोगों की भी तलाश में कार्रवाई को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।