Maha Kumbh: जल, थल, नभ से सेना के जवान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा
श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए गंगा में भी दौड़ रहे घुड़सवार
ऐसे कई जवान संगम के घाटों पर तैनात हैं, जो पलक झपकते ही नदी में छलांग लगाने का हुनर रखते हैं। क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब जोश जोश में श्रद्धालु गहरे पानी की ओर चले जाते हैं और डूबने लगते हैं। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए योगी सरकार ने घुड़सवारों की तैनाती के साथ ही जेटी भी बनाई हुई है, जिसके दायरे में ही स्नान करना होता है। और अगर कोई श्रद्धालु जेटी के पार चला जाता है, तो उन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं।
इन जवानों के अलावा पहली बार महाकुंभ में सुरक्षा के लिए अंडर वाटर ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो गंगा-यमुना की लहरों के बीच 24 घंटे निगरानी करेंगे। नदी की 100 से 200 मीटर तक गहराई में इसके कैमरे हर गतिविधियों को कैद करेंगे और अलर्ट जारी करेंगे। ये ड्रोन कैमरे चौबीस घंटे तक पानी के अंदर रह कर काम करेंगे और पल पल की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसी तमाम हाईटेक सुरक्षा के बीच इस बार महाकुंभ हो रहा है, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सके।