Advertisement

महाकुंभ : बसंत पंचमी के मौके पर लाखों श्रद्धालु कर रहे अमृत स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे आस्था के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर पवन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ : बसंत पंचमी के मौके पर लाखों श्रद्धालु कर रहे अमृत स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे आस्था के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर पवन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। वही सरकारी आँकड़े के मुताबिक 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के समय हुई भगदड़ के बाद आज बसंत पंचमी के ऊपर के पर होने वाले अमित स्नान की तैयारी भी अधिक चाल चौबंद व्यवस्था के साथ पुरी की गई है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमृत स्नान को लेकर तैयारियां की समीक्षा करने के लिए शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ नगर के आलाधिकारियों  के साथ समीक्षा बैठक की थी। बता दें मौनी अमावस्या से पहले हुई भगदड़ के बाद जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन अब ज्यादा सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी ने व्यवस्थाओं को 'जीरो एरर' रखने का सख्त निर्देश दिया है।इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफतौर पर कहा था कि एक बार महाकुंभ नगर के सभी सेक्टरों की व्यवस्थाओं को फिर से परखी जाए कहीं भी कोई समस्या है तो अधिकारी खुद जाकर विजिट करें और उसे समस्याओं का निवारण करें। इस बार महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में काफ़ी उल्लास है। इसलिए भीड़ लगातार बनी हुई है। इसलिए दो अधिकारी लगातार  कंट्रोल रूम से व्यवस्था की निगरानी करें, बाकी अधिकारी बॉर्डर, शहर और मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। 2 और 3 फरवरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा।


क्रॉस मूवमेंट पर रहेगी नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यांथ ने वीआईपी प्रोटोकॉल को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा। उन्होंने क्राउड मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें सभी स्थलों पर क्रॉस मूवमेंट को रोकना होगा. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों को तिरछा या बेतरतीब खड़ा नहीं होने दें, इससे जाम की स्थिति पैदा होती है।
Advertisement
Advertisement