Maha Kumbh में जाने के लिए उत्साहित दिखे लोग, ट्रेनों में भरी है खचाखच भीड़!
बस्ती से महाकुंभ के लिए निकले एक गांव के लोगों से हमारी बातचीत हुई। इस दौरान मुलाकात हुई एक अम्मा से जो लगभग 80 साल की थी उनका जोश हाई था। वहीं एक चौथी क्लास की बच्ची ने बताया कि उसकी वजह से उसके माता-पिता कुंभ मेला जा रहे है। देखिए ये एख खास रिपोर्ट