Maha Kumbh से संतों ने की सनातन बोर्ड की मांग, Modi-Yogi से बोर्ड गठन करने की अपील!

कुंभ की धरती से सनातन बोर्ड गठन की दहाड़
योगी आदित्यनाथ के इस बयान से संत समाज में नाराजगी नजर आ रही है क्योंकि संतो को भगवाधारी सीएम योगी आदित्यनाथ से बहुंच उम्मीदें है। उन्हें लगता है कि योगी सनातन और हिंदुओं के उद्धार के लिए हर कदम उठाएंगे। लेकिन उनका सनातन बोर्ड के खिलाफ होना संतों को नगवार गुजरा। और भगवाधारी साध्वी सरस्वती दीदी जी हिंदुओं के हक के लिए योगी से ही भीड़ गई। इनका भी मानना है कि सनातन बोर्ड के गठन मात्र से ही सनातनियों का उपकार होगा। हालांकि हमारे संवाददाता ने इनसे कई और सवाल किए। जिसपर उन्होंने मुखर होकर जवाब दिया है।
बता दें आपको कि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार 27 jan को सनातन धर्म संसद की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने कई अखाड़ों के महामंडलेश्वर समेत आम लोगों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया। ये सनातन धर्म संसद बैठक सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बुलाई गई थी। इसके लिए निरंजनी अखाड़े में एक सभा के दौरान संतो ने एक जुट होकर पीएम और सीएम सनातन बोर्ड के गठन और वक्फ बोर्ड खत्म करने की हुंकार भरी है। इसके साथ ही संभल, मथुरा, विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ का नारा भी बुलंद किया। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस महाकुंभ से सनातन बोर्ड के गठन का रिकॉर्ड बन पाता है या नहीं।