Advertisement

Maha Kumbh से संतों ने की सनातन बोर्ड की मांग, Modi-Yogi से बोर्ड गठन करने की अपील!

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद बैठक कर सनातन बोर्ड की मांग पीएम मोदी और सीएम योगी से की है। जिसपर कई साधु-संतों ने समर्थन दिया है। देखिए इसपर एक खास खबर
Maha Kumbh से संतों ने की सनातन बोर्ड की मांग, Modi-Yogi से बोर्ड गठन करने की अपील!

भारत में सनातन बोर्ड की मांग को लेकर सनातनी मुखर हो गए है। सनातन बोर्ड बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। और अब इसकी हुंकार महाकुंभ में पहुंच रहे लाखों संतों-महात्माओं के साथ-साथ वहां पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं ने भी लगाई है। हर एक सनातनी का मानना है कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए। मेले में पहुंचे जिस भी संत, महात्मा, श्रद्धालु से हम बात करने पहुंचे तो उन्होंने सनातन बोर्ड का गठन करने की बात कही। इनका मानना है कि इससे सनातनियों का हक उन्हें मिलेगा। 

कुंभ की धरती से सनातन बोर्ड गठन की दहाड़

जहां एक तरफ साधु-संतों ने सनातन बोर्ड की हुकांर भरी है। वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ इसके गठन के खिलाफ नजर आ रहें है। उन्होंने साधु-संतों के साथ जनता से अपील करते हुए कहा है कि सनातन धर्म को किसी संकीर्ण दायरे में कैद मत होने दीजिए, इसकी तुलना छोटे-छोटे बोर्ड से मत करिए, सनातन धर्म का स्वरूप बहुत विराट है।


योगी आदित्यनाथ के इस बयान से संत समाज में नाराजगी नजर आ रही है क्योंकि संतो को भगवाधारी सीएम योगी आदित्यनाथ से बहुंच उम्मीदें है। उन्हें लगता है कि योगी सनातन और हिंदुओं के उद्धार के लिए हर कदम उठाएंगे। लेकिन उनका सनातन बोर्ड के खिलाफ होना संतों को नगवार गुजरा। और भगवाधारी साध्वी सरस्वती दीदी जी हिंदुओं के हक के लिए योगी से ही भीड़ गई। इनका भी मानना है कि सनातन बोर्ड के गठन मात्र से ही सनातनियों का उपकार होगा। हालांकि हमारे संवाददाता ने इनसे कई और सवाल किए। जिसपर उन्होंने मुखर होकर जवाब दिया है। 

बता दें आपको कि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार 27 jan को सनातन धर्म संसद की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने कई अखाड़ों के महामंडलेश्वर समेत आम लोगों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया। ये सनातन धर्म संसद बैठक सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बुलाई गई थी। इसके लिए निरंजनी अखाड़े में एक सभा के दौरान संतो ने एक जुट होकर पीएम और सीएम सनातन बोर्ड के गठन और वक्फ बोर्ड खत्म करने की हुंकार भरी है। इसके साथ ही संभल, मथुरा, विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ का नारा भी बुलंद किया। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस महाकुंभ से सनातन बोर्ड के गठन का रिकॉर्ड बन पाता है या नहीं। 

Advertisement
Advertisement