Advertisement

सपा विधायक का ऐलान, महाकुंभ में मुसलमानों को लेकर मैं जाऊंगा

महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है, ऐसे में सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा, मुस्लिमों को मैं महाकुंभ में लेकर जाऊंगा, विस्तार से जानिए पूरा मामला ।
सपा विधायक का ऐलान, महाकुंभ में मुसलमानों को लेकर मैं जाऊंगा

13 जनवरी से शुरु हो रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, धीरे-धीरे कल्पवासी महाकुंभ में पहुँचने लगे हैं, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भव्य, दिव्य और हरित महाकुंभ का सफल आयोजन कराने के लिए प्रण कर चुके हैं, इसी बीच महाकुंभ में मुस्लिमों को लेकर खूब बातें हो रही हैं। जबसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा गैर धर्म के लोगों को महाकुंभ में क्यों रोजगार करना चाहिए, तबसे ही ये बताने की कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ में मुस्लिम नहीं जा सकते।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: "क्या मक्का-मदीना में हमारे गरीब हिंदू भाइयों को दुकान मिल सकती है क्या, नहीं ना, क्या किसी चर्च के सामने कोई हिंदू कैंडल की दुकान लगा सकता है क्या, नहीं ना, अगर आपको हमारे धर्म के बारे में नहीं पता है, अगर आपको संगम के बारे में नहीं पता है, आप को सत्संग के बारे में नहीं पता है तो आप वहां बिजनेस करके क्या करोगे? क्या आप हमारी पवित्रता को बरकरार रख पाएंगे?"

फ़िलहाल महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख़्त है, इस बीच दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन है, ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुसलमान को मैं महाकुंभ में लेकर जाऊंगा।

"अगर मुसलमान महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो मैं उन्हें ले जाने के लिए तैयार हूं, मां सबकी होती है।"

बहरहाल आपको बताते चलें कि महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने ऐसे कोई एडवाइज़री नहीं जारी की हैं, जिसमें मुस्लिमों के जाने पर बैन की बात की गई हो, लेकिन इसके बावजूद ये विरोधियों की तरफ़ से ये माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ में योगी सरकार ने मुस्लिमों की एंट्री बैन कर दी है। खैर मुसलमानों को अपने दम पर महाकुंभ में ले जाने की बात करने वाले सपा विधायक ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा।

ओम प्रकाश सिंह, सपा विधायक: "कुंभ में नहाकर आदमी मरेगा, इतनी ठंड पड़ रही है, कुंभ में व्यवस्था ख़राब है, पानी भी खराब है, सिर्फ पैसा लूटा जा रहा है, जालिमों की हुकूमत है।"

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सपा विधायक के अनुसार महाकुंभ में व्यवस्था ख़राब है, नहाने से लोग मर जाएंगे, गंगा जल की जगह पानी नज़र आ रहा है, तो फिर मुस्लिमों को महाकुंभ में ले जाने के लिए इतने उतावले क्यों हो रहें हैं, कहीं सपा विधायक का प्लान ये तो नहीं है कि ख़राब व्यवस्था में महाकुंभ के दौरान मुसलमानों को भी उसी ख़राब व्यवस्था में डालने की योजना तो नहीं है?

वहीं महाकुंभ और मुस्लिम पर तमाम बयान देने के बाद सपा विधायक ने संभल में हो रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा..."यह सरकार सिर्फ खोदा खादी वाली सरकार है, यह लोग घर बसाने वाले नहीं बल्कि घर उजाड़ने वाले लोग हैं, सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं आंख का फुटना तो तय है, बच जाए तो अल्लाह की मेहरबानी।"

फ़िलहाल सपा विधायक की तरह की महाकुंभ और मुसलमानों की खूब बात तमाम मौलाना भी कर रहें हैं, कोई दावा कर रहा है कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन पर महाकुंभ हो रहा है तो कोई महाकुंभ में मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कराया जा सकता है।




Advertisement

Related articles

Advertisement