Advertisement

टाइमिंग बाबा ने बता डाला योगी का आने वाला समय कैसा होगा ?

महाकुंभ की मिट्ठी से एक बाबा ऐसे हैं, जो ख़ुद को टाइमिंग बाबा कह रहे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टाइम को लेकर क्या कुछ भविष्यवाणी की, देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।
टाइमिंग बाबा ने बता डाला योगी का आने वाला समय कैसा होगा ?

महाकुंभ की रौनक़ से दुनिया गुलज़ार है. महाकुंभ की भव्यता से दुनिया आनंदित है, महाकुंभ के रंग से दुनिया रंगीन है. नव्य, भव्य, दिव्य पूर्ण कुंभ की तरफ़ जो जा रहा है, वो ख़ुद को धन्य समझ रहा है क्योंकि यहाँ की मिट्ठी से लेकर जल में आध्यात्म का एहसास है। साधु-संतों के इसी मेले में मानवता का जमावड़ा है और इसी जमावड़े के बीच कई चेहरे वायरल हो रहे हैं।आईआईटी बाबा से लेकर चिमटा वाले बाबा का नाम लोगों की ज़ुबान पर है..माला बेचने वाले मोनालिसा की आंखें लोगों की नजरों में क़ैद हो चुकी है। महाकुंभ की मिट्टी पर रूसी बाबा का चेहरा चमक रहा है। 

अनाज वाले बाबा से लेकर रुद्राक्ष वाले बाबा का जलवा सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में एक और बाबा की एंट्री हो चुकी है, मौके पर चौका मारने वाले ये बाबा कोई और नहीं बल्कि एक नागा संन्यासी हैं, जो ख़ुद को टाइमिंग बाबा भी कहते हैं। टाइमिंग बाबा की कलाई से लेकर पैर तक जहां देखेंगे, वहाँ एक नई घड़ी पायेंगे, टाइमिंग बाबा अपने तप और मंत्र की शक्ति पर भक्तों की पीड़ा को भी दूर कर रहे हैं और पूछे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आने वाला टाइम बता रहे हैं। धर्म ज्ञान पर देखिये महाकुंभ से टाइमिंग बाबा का Exclusive Interview 

Advertisement
Advertisement