धाकड़ पुलिसवालों के लिए 100 करोड़ ! CM का कड़क फ़ैसला !
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए पुलिसकर्मियों को तोहफ़ा दिया है। सीएम की तरफ से 100 करोड़ का ऐलान किया गया है और इस पैसे से पुलिसकर्मियों के घर बनाए जाएंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगता है कसम खा ली है कि कोने कोने में विकास करके ही रहेंगे। चारधाम हो या कांवड़ यात्रा। श्रद्धालुओं को हर सहुलियत देकर ही रहेंगे। क़ानून व्यवस्था को मज़बूत करना हो और महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर से बेहतरीन करना धामी और उनकी पुलिस काम में दिन रात लगी हुई है। अब एक और बड़ी ख़बर उत्तराखंड से सामने आई है। ख़बर के साथ साथ अगर आप इसे सौग़ात कहें उत्तराखंड पुलिस के लिए तो ग़लत नहीं होगा।
जी हां, दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस के लिए ज़बरदस्त घोषणा की है। ऐसा इसलिए क्योंकि धामी सरकार ये बात बख़ूबी जानती है कि पुलिस का काम बहुत मेहनत वाला होता है, बहुत ही कठिन परिस्थिति में उन्हें काम करना होता है। ऐसे में उनके लिए सोचना विचार करना और सही सुविधा उन्हें मुहैया कराना ये तो सरकार की ही ज़िम्मेदारी है ना।
तभी तो पुष्कर सिंह धामी ने एक नहीं 10 नहीं या फिर 50 भी नहीं बल्कि सीधा 100 करोड़ रूपये का प्रावधान कर उनके स्थिति को और मज़बूत करने का फ़न किया है। दरअसल इस धनराशि से धामी सरकार चाहती है कि पुलिसकर्मियों के लिए घर बनाए जाए। इसका ऐलान सीएम की तरफ़ से ख़ुद उस वक़्त किया गया जब वो देहरादून में मौजूद थे। दरअसल देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में बतौर चीफ़ गेस्ट बुलाये गये उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि वो पुलिसकर्मियों के लिए घर बनवाएंगे।
ऐलान सीएम की तरफ से ये भी किया गया कि उत्तराखंड के युवाओं को और रोज़गार के अवसर दिये जाएंगे। सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर सरकार की तरफ़ से भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। पुलिस स्मृति दिवस पर इस बड़े ऐलान के साथ साथ सीएम धामी ने सेवा के दौरान प्राणों की बाज़ी लगाने वाले वीर जवानों को कोटि कोटि नमन भी किया। सीएम धामी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- पुलिस स्मृति दिवस पर देश के नागरिकों की सुरक्षा व राष्ट्र सेवा के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के वीर जवानों को कोटिशः नमन। आपका साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।