Advertisement

Ajmer में 100 लड़कियों के साथ दरिंदगी, 32 साल बाद सजा का ऐलान

100 लड़कियों से 6 कट्टरपंथियों ने की दरिंदगी, 32 साल बाद नफीस, सलीम, सोहेल, ज़मीर, इकबाल, नसीम को मिली भयंकर सज़ा, अजमेर कांड का सच सुनकर हर एक की कांप जाएगी रुह
Ajmer में 100 लड़कियों के साथ दरिंदगी, 32 साल बाद सजा का ऐलान
Ajmer : 32 साल बाद फ़ैसला आया तो तमाम सवाल थे, लेकिन उन सवाल के बीच थोड़ी राहत भी थी कि, चलो आख़िरकार देर से ही सही, फ़ैसला तो आ ही गया, तो बात 32 साल पुराने कांड की जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था क्योंकि, Ajmer के एक अखबार में सुबह-सुबह खबर छपती है, जिसकी हेडिंग थी, बड़े लोगों की पुत्रियां ब्लैकमेल की शिकार।

इस खबर के छपते ही अजमेर में भूचाल आ गया, फिर जब खुलासे हुए तो हर कोई हैरान रह कर बस देखता और सुनता रह गया, क्योंकि खुलासा में ये था कि।अजमेर के प्रतिष्ठित कॉलेज की 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग हुई, लड़कियों की तस्वीरें खींची गई, लड़कियों का गैंगरेप हुआ ।

हाई प्रोफ़ाइल मामले की जांच शुरु हुई तो खुलासों से हड़कंप मच। कुल 18 आरोपी निकले, 9 को पहले सज़ा दी गई, 1 आरोपी ने आत्महत्या कर ली, 1 आरोपी पर बिजनेसमैन के बेटे से कुकर्म के आरोप में अलग से केस चल रहा है, 1 आरोपी फरार है, जिसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है और अब 6 आरोपियों को पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई, 5-5 लाख का जुर्माना लगाया गया।

हालाँकि फ़ैसला आने में हुई देरी पर कई सवाल है,

Advertisement
Advertisement