धर्मांतरण करवाने वाले 12 मौलानाओं को मिली उम्रकैद की सजा, NIA-ATS कोर्ट ने सुनाया फैसला
लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में 12 आरोपियों को दोषी पाए जाने पर स्पेशल एनआईए-एटीएस कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं बाकी को 4 आरोपियों को 10 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में कुल 17 आरोपी थे, जिनमें से 16 दोषी करार दिए गए हैं. 17वें आरोपी इदरीस कुरैशी को सजा इसलिए नहीं हुई क्योंकि उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट से स्टे मिल हुआ है।