Advertisement

बीजेपी के पूर्व विधायक के घर में तालाब से 3 मगरमच्छ निकले, दिला दी राजा भैया की याद

एक बार फिर से राजा भैया, तालाब और मगरमच्छ वाली बात उठ रही, लेकिन इस बार कुंडा वाले रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, की बात नहीं हैं, बल्कि बीजेपी के एक पूर्व विधायक को लेकर चर्चा हो रही है, विस्तार से जानिए पूरा मामला
बीजेपी के पूर्व विधायक के घर में तालाब से 3 मगरमच्छ निकले, दिला दी राजा भैया की याद
रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, उत्तर प्रदेश में ये नाम हमेशा चर्चाओं में रहता ही है, राजा भैया की जिंदगी, उनका राजनीति सफर जिस तरह से रहा उसकी बातें हो रहती है, इन्हीं बातों में मगरमच्छ वाले क़िस्से का आए दिन ज़िक्र होता रहता है, कहा जाता है कि बेंती महल के पास राजा भैया का तालाब है और उसमें राजा भैया मगरमच्छ पालते थे, राजा भैया मगरमच्छ वाली बात बताते हुए कहते हैं "मेरे किसी भी तलाब में मगरमच्छ नहीं पाले जाते हैं, जिस तालाब की बात दशकों से होती है, वो तालाब 600 बीघा में फैला हुआ है, उस तालाब में मछली पालन का काम होता है, जिस तालाब में मछली पालेगा वहां कोई मगरमच्छ नहीं पालेगा, कभी-कभी काफी आश्चर्य होता है कि पिछले 20 से 25 सालों से इस बारे में आज भी बात की जाती है"

ऐसे में आज एक बार फिर से मगरमच्छ वाली उठ रही, लेकिन इस बार रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, की बात नहीं हैं, बल्कि बीजेपी के एक पूर्व विधायक को लेकर चर्चा हो रही है।


ये मामला है मध्य प्रदेश के सागर कहा, जहां आयकर टीम के छापे के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक के घर पर तीन मगरमच्छ देखने को मिले, बीजेपी से विधायक रहे हरवंश सिंह राठौर के घर छापा मारा गया जहां से कई किलो आभूषण और करोड़ों रुपये बरामद हुए, इसी रेड के दौरान घर के बीच में एक तालाब मिला, जांच की गई तो तीन जिंदा मगरमच्छ देखने को मिले, जिसके बाद आयकर विभाग ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी, क्योंकि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है।

बता दें कि, इनकम टैक्स विभाग ने सागर में तीन दिन तक लगातार कार्रवाई की जिसमें बीजेपी के धनकुबेरों का खुलासा हुआ, बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के साथ-साथ पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की फर्म और आवासों पर आईटी के छापों में "150 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी गई । 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला। करीब 19 किलो सोना, 144 करोड़ की नकदी लेन देन, 7 बेनामी लग्जरी कारें मिली हैं"


ख़बरों के अनुसार पूरा मामला टैक्स चोरी, मनी लॉड्रिंग, कंस्ट्रक्शन, शराब और बीड़ी कारोबार से जुड़ा हुआ है, वहीं मगरमच्छ और तालाब रेड के दौरान मिले तो एक बार फिर से कुंडा वाले रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का ज़िक्र होने लगा, खैर राजा भैया तालाब और मगरमच्छ वाली बात को हमेशा कोरी बकवास बतातें हैं। एक बार तो राजा भैया से लालू यादव ने भी मगरमच्छ वाली बात पूछ ली थी, लालू यादव ने राजा भैया से पूछा था, 'क्यों जी ई मगरमछवा सही में पाले हैं?' मतलब' क्या आप सच में मगरमच्छ पालते हैं? लालू के सवाल पर राजा भैया ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है, तालाब में मछली पालन करते हैं मगरमच्छ नहीं पालते हैं।

खैर अब बीजेपी के पूर्व विधायक के घर मगरमच्छ मिलने की बात सामने आ रही है, जिसके बाद उन्हें बीजेपी का राजा भैया कहा जा रहा है।
Advertisement
Advertisement