जम्मू-कश्मीर में भारतीय आर्मी कैप्टेन शहीद, 4 आतंकी भी हुए ढेर, रक्षा मंत्री ने NSA-आर्मी चीफ के साथ बैठाई हाईलेवल मीटिंग
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक कैप्टेन शहीद हो गए, जबकि इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को भी मार गिराया गया। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को डोडा के एक इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली।घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।