पाकिस्तान के 40 प्रतिशत भूभाग पर विद्रोहियों का कब्जा, गृहयुद्ध जैसे हालात
पाकिस्तान के 40 प्रतिशत भूभाग में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं। इसी 26 अगस्त को बलूच विद्रोहियों ने पाक फौज के 70 जवानों को मार डाला। एक एनजीओ की रिपोर्ट के मुताबिक 2001 से 2017 तक 20,000 बलूच नागरिक गायब हुए हैं। इसके अलावा खैबर पख्तूनखवा में भी टीटीपी ने पाकिस्तानी फौज के कई चेकपोस्ट पर कब्जा कर लिया है।