रुझानों में 5 चौंकाने वाले ट्रेंड्स कई बड़े नेताओं को जनता ने नकारा, अपनी सीटों से चल रहे पीछे
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जिस तरीके से आंकड़े देख रहे हैं उसको देखकर यह साफ तौर पर कर सकते हैं कि एग्जिट पोल हरियाणा को लेकर खास तौर पर गलत साबित हो रहा है हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जिस तरीके से आंकड़े देख रहे हैं उसको देखकर यह साफ तौर पर कर सकते हैं कि एग्जिट पोल हरियाणा को लेकर खास तौर पर गलत साबित हो रहा है। हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है जबकि राज्य में ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई थी। वही बात अगर जम्मू कश्मीर की करें तो यहां पर कांग्रेस गठबंधन ने रुझानों में बहुमत को छू लिया है जबकि यहां पर भी एग्जिट पोल ले हंग असेंबली की संभावना जताई थी।
मंगलवार की सुबह जब दोनों राज्यों में पड़े वोटो की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस के लिए हरियाणा और जम्मू दोनो जगहों से राहत भरी खबर सामने आ रही थी। वहीं जैसे-जैसे वोटो की गिनती का क्रम आगे बढ़ा तो हरियाणा में अचानक से माहौल पलट गया। यहां पर कांग्रेस लगातार पीछे होती गई और भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े को क्रॉस कर लिया। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 48 सीटों पर कांग्रेस 36 सीटों पर और अन्य 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं हम आपको बता दें कि हरियाणा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है।जिसे भाजपा ने पर कर लिया है। वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 49 सीटों पर भाजपा 27 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी 5 सीटों पर और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हालांकि इन रुझानों कई नामी बड़े नेता पीछे चल रहे हैं आई आपको बताते हैं पांच चौंकाने वाले ट्रेंड्स। अगर हरियाणा में बात जुलाना विधानसभा सीट की करें तो यहां पर सबसे चर्चित विनेश फोगाट को कांग्रेस ने टिकट दिया था। अविनाश फौगाट ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोक था। लेकिन अभी तक के अपडेट को देखे तो उन्हे जनता का आशीर्वाद फिलहाल मिलता नही दिखाई दे रहा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला अपनी सीट गांदरबल से पीछे चल रहे हैं। गोपाल कांडा हरियाणा की सिरसा से पीछे चल रहे है वही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी उचाना कलां से पीछे चल रहे हैं।
गौरतलब है की चुनाव आयोग के आंकड़ों के रुझानों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी सीटों 35 पर बढ़त बनाई हुई है जबकि अन्य सीटों पर आगे हैं। मैं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस एनसी गठबंधन 53 सीटों पर आगे है बीजेपी 25 और अन्य चार सीटों पर बढ़त बनाई है। दोनों राज्यों के रुझान जिस तरीके से सामने आ रहे हैं उसको देखकर यही कह सकते हैं कि मतदान होने के बाद जिस तरीके से तमाम सर्वे कंपनी के एग्जिट पोल निकाल के सामने आए थे वह सारे फिलहाल गलत साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं।