ताबड़तोड़ 50 एनकाउंटर से हड़कंप , एक्शन में Yogi का धाकड़ अधिकारी
आज आपको विपिन टांडा के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक़्त मेरठ के एसएसपी हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है।
Vipin Tanda : उत्तरप्रदेश का जिक्र आते ही अकसर लोग योगी की चर्चा करने लग जाते हैं। एनकाउंटर नीति पर बात करते हैं, बुलडोज़र नीति पर अपने विचार रखते हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए भी यूपी बाक़ी राज्यों के लिए भी मिसाल बना हुआ है। लेकिन इसका श्रेय जितना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है, उतना ही यूपी के धाकड़ अधिकारियों को भी जाता है जिन्होंने क़ानून व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए एडी चोटी का ज़ोर लगाया हुआ है। ऐसे ही एक खतरनाक अधिकारी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ये वो अधिकारी है जो एक नहीं दो नहीं बल्कि 50 एनकाउंटर कर चुके हैं। इन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। इस धाकड़ अधिकारी का नाम है Vipin Tanda।
कौन हैं विपिन टांडा ?
विपिन टांडा मेरठ के एसएसपी हैं। विपिन 50 के आसपास एनकाउंटर कर चुके हैं। विपिन को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। विपिन पहले सरकारी डॉक्टर हुआ करते थे, बाद में IPS बने विपिन टांडा मुंबई के पूर्व कमिश्नर और बागपत के पूर्व सांसद सतपाल सिंह के दामाद हैं। गोरखपुर सहित प्रदेश के 6 ज़िलों में कप्तान रह चुके हैं। डॉक्टर रहते हुए उन्होंने UPSC की तैयारी की और फिर IPS बने। IPS विपिन टांडा राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं? उनके पिता पेशे से वकील हैं। वो 2012 यूपी कैडर के IPS अधिकारी हैं। विपिन टांडा की पीएम मोदी भी तारीफ़ कर चुके हैं।वो अकसर बाइक या फिर साइकिल से सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए गश्त करते हैं। साइकिल पर गश्त करते हुए उनकी फ़ोटो को ट्वीट कर पीएम मोदी उनकी तारीफ की थी।
विपिन टांडा फ़िलहाल मेरठ के एसएसपी पद पर हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं।