मिल गया 850 साल पुराना शिवलिंग,संभल के बाद बदायूं में बवाल !
शम्सी शाही मस्जिद के नीचे नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करने वाले याचिकाकर्ताओं ने जो अन्य प्रमाण पेश किए हैं, उनमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का संस्मरण 'बदायूं में जामा मस्जिद और संयुक्त प्रांतों में अन्य इमारतें' भी शामिल है. इसमें कहा गया है कि बदायूं जामा मस्जिद में इस्तेमाल किए गए बलुआ पत्थर के ब्लॉक प्राचीन हिंदू मंदिरों से लूटे गए प्रतीत होते हैं.