99% पुरुषों का ही दोष... अतुल सुभाष पर कंगना रनौत का विवादित बयान!
पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहे बेंगलुरू के इंजिनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) आत्महत्या केस में अब कर्नाटक पुलिस भी जौनपुर पहुंच गई है। इधर इस मामले पर बयान देकर कंगना बूरी फंस गई है। उन्होनें घटना को निदनीय तो बताया पर इसके साथ साथ कह दिया की एक गलत महिला के कारण महिलाओं के उत्पीड़न को नहीं झूठलाया जा सकता। ऐसे मामलों में 99 फीसदी पुरुषों का ही दोष होता है।