Advertisement

दिल्ली की जंग: केजरीवाल ने PM मोदी से मांगा हिसाब, अमित शाह ने ऐसे दिया जवाब

Delhi में चुनावों से पहले हिसाब किताब की बात होने लगी. PM मोदी का पहले AAP को ‘आपदा’ कहना. फिर उसी ‘आपदा’ को केजरीवाल का असवर में बदलना. लड़ाई दिलचस्प हो गई है
दिल्ली की जंग: केजरीवाल ने PM मोदी से मांगा हिसाब, अमित शाह ने ऐसे दिया जवाब
दिल्ली में चुनाव की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है जुबानी तीर कमान से बाहर निकलने लगे। आरोप-प्रत्यारोप वार पलटवार सियासी लड़ाई को धार देने लगे। भले ही दिल्ली का मौसम सर्द हो लेकिन सियासी तपिश लगातार बढ़ रही है। PM मोदी ने जहां दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज किया तो दूसरे ही दिन पार्टी ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट भी जारी कर दी और अब गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर ले लिया। जिसके बाद शुरू हो गया दिल्ली में हिसाब किताब सवाल जवाब का सिलसिला।

दरअसल, 2 जनवरी को PM मोदी ने दिल्ली में चुनावी शंखनाद करते हुए बड़ी रैली की। जिसमें कई योजनाओं परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही AAP पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने AAP पर घोटालों का आरोप लगाते हुए इसे ‘आपदा’ करार दिया।

इसके बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने PM पर पलटवार करते हुए कहा, दिल्ली में एक आपदा लोगों की सुरक्षा को लेकर आई है। BJP ने कुछ ऐसा नहीं किया जो PM मोदी बता पाते।


PM मोदी के ‘आपदा’ पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने BJP से 10 साल के BJP के काम का हिसाब भी मांग लिया। जिसका जवाब उन्हें गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। अमित शाह ने एक एक कर केजरीवाल को सारे हिसाब गिना दिए।

इनके अलावा अमित शाह ने प्रगति मैदान कॉरिडोर, रेल गलियारा द्वारका गोल्फ कोर्स समेत कई काम गिनवाएं औऱ कहा ये हिसाब अभी अधूरा है पूरा हिसाब चुनावों के वक्त दूंगा।

अमित शाह ने केजरीवाल को घेरते हुए शीशमहल का जिक्र भी किया और पूछ डाला कि वे दिल्ली की जनता को शीशमहल का हिसाब कब देंगे।

चुनाव की तारीखों से पहले ही जुबानी वार जोरदार है तो तारीखों के ऐलान के बाद तो पारा और भी हाई रहने का अनुमान है। वहीं, PM मोदी के आपदा पर केजरीवाल ने उनसे हिसाब मांगा तो जवाब अमित शाह ने कुछ इस अंदाज में दिया और केजरीवाल से ही हिसाब मांग लिया। ऐसे में देखना होगा AAP की ओर से इस पर कैसे पलटवार किया जाता है।

चुनाव से पहले दिल्ली में जुबानी हमले ही नहीं पोस्टर वार भी तेज हो गया है। केजरीवाल ने PM मोदी के ‘आपदा’ वाले बयान को अवसर में बदल लिया और पोस्टर के जरिए जवाब दिया। AAP के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें मोदी दिल्लीवासियों को कह रहे हैं कि दिल्ली में ‘आपदा’ है तो उनके सामने खड़ा शख्स जवाब में बोल रहा है हां जी पाजी दिल्ली तां AAP दा ही है। यानी दिल्ली तो आपका ही है।पोस्टर के साथ ‘सुना मोदी जी कैप्शन’ भी दिया गया है। 

PM मोदी की रैलियों और कई योजनाओं परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही BJP ने दिल्ली में कैंपेन शुरू कर दिया। PM मोदी ने पहली ही रैली में AAP के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए. लेकिन केजरीवाल भी तुरंत पलटवार किया। PM मोदी ने AAP को आपदा से जोड़ा तो केजरीवाल ने उसी आपदा को अवसर और BJP के खिलाफ हथियार बना लिया। कुछ समय पहले तक AAP के खिलाफ एंटी इंकम्बेसी की बात कही जा रही थी खुद केजरीवाल को भी अंदरखाने में इसकी खबर थी। ऐसे में उन्होंने फ्री बिजली पानी शिक्षा के साथ साथ महिलाओं, आम आदमी, बुजुर्गों समेत हर वर्ग के लिए बड़े ऐलान किए। यहां तक कि पुजारियों-ग्रंथियों के लिए भी 18 हजार रुपए देने का ऐलान कर दिया। अपने इस मास्टरस्ट्रोक से केजरीवाल ने मानों BJP की हिंदुत्व की छवि पर हथौड़ा ही मार दिया हो। 
हालांकि दिल्ली के इस त्रिकोणीय मुकाबले में जनता कमल खिलाएगी या झाड़ू चला देगी या फिर हाथ की सफाई कोई खेल कर जाएगी ये तो चुनावों के बाद ही साफ होगा।
Advertisement
Advertisement