आध्यात्म की राह चुनने वाली Ishika Taneja क्या साध्वी बन गईं ? सच्चाई सुन आपको भी नहीं होगा यकीन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर को विराम देकर अब नई पारी शुरू कर दी है और उनकी नई पारी धर्म और सनातन से जुड़ी हुई है इशिका तनेजा अब आध्यात्म की राह पर हैं इसके लिए बकायदा उन्होंने गुरु से दीक्षा ली है
एक अदाकारा जिन्होंने देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई। जो कभी ग्लैमर वर्ल्ड और फिल्मी सीने सितारों में शामिल रहीं। एक भारतीय अभिनेत्री जो अब शोबिज की दुनिया छोड़ आध्यात्म की राह पर चल पड़ीं। हम बात कर रहे हैं इशिका तनेजा की जिनकी दिलचस्पी कभी फिल्मी स्क्रिप्ट पढ़ने में थी अब वे सनातन को पढ़ रही हैं।जो कभी बड़े पर्दे पर फिल्मी डायलॉग बोलती थीं अब वे सनातनी संस्कृति और आध्यात्म का प्रसार कर रही हैं।
जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से दीक्षा लेने वाली इशिका तनेजा अब देवी इशिका श्रीलक्ष्मी हैं।हालांकि इशिका ने सांसरिक सुखों से त्याग नहीं लिया है ना ही उन्होंने गृहस्थ आश्रम त्यागा है और ना ही वे साध्वी बनी हैं इशिका ने गुरु दीक्षा लेकर सनातन धर्म के प्रति अपना समर्पण और संस्कृति की रक्षा करने का प्रण लिया है।
इशिका तनेजा ने जब फिल्मी दुनिया में बनाई पहचान
फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहने के बावजूद इशिका तनेजा का झुकाव धर्म की ओर रहा। उनके करियर की बात करें तो
साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीता। इशिका ने देश-विदेश में बनाई पहचान ।मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद फिल्मों का रुख किया। मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में दमदार किरदार निभाया।फिल्मों के अलावा वेब सिरीज में भी किस्मत आजमाई ।
इशिका ने अपने करियर के पीक पर आध्यात्मिक जीवन चुना। नेम फेम दौलत शौहरत से ऊपर वे अपनी इस धार्मिक यात्रा का आनंद ले रही हैं।जो युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक बदलाव है।