Advertisement

पहले मौलाना को प्यार में फंसाया, फिर लड़की ने लगा दिया लाखों का चूना

मौलाना को 14 लाख की ठगी का शिकार बनाया गया, ये ठगी एक महिला ने की, जिसने मौलाना से पहले शादी की, करीब डेढ़ साल उसके साथ रही, फिर घर, कार, गहने और नकद 14 लाख रुपये की संपत्ति हड़प ली
पहले मौलाना को प्यार में फंसाया, फिर लड़की ने लगा दिया लाखों का चूना
एक मस्जिद, एक मौलाना, एक लड़की, निकाह, सोना, कार, घर और कैश। जगह पुणे। मामला क्या है, अब विस्तार से सुनिए। 

दरअसल, पुणे की एक आलिया नाम की लड़की ने पैसा कमाने के ग़ज़ब तरकीब निकाली और मौलाना को अपने जाल में फँसा कर निकाह कर लिया, अमीर मौलाना को अपने जाल में फँसाने के बाद आलिया ने फिर गेम खेलना शुरु किया, आलिया ने मौलाना की पूरी संपत्ति का पता लगाया, जिसके लिए वो पुणे से पालघर लगाता आती जाती रही, लड़की ने मौलाना से झूठ बोला कि उसकी पति की मौत हो गई है, जिसकी वजह से मौलाना के दिल में लड़की के लिए प्यार उमड़ पड़ा और उससे निकाह कर लिया लगभग एक डेढ़ साल तक मौलाना और आलिया साथ रहे, 31 अगस्त 2023 से 15 दिसंबर 2024 तक करीब डेढ़ साल तक दोनों साथ रहे, बस फिर क्या था मौलाना को इसी बीच आलिया ने लूट लिया, मौलाना ने बताया " मुझे बाद में पता चला है कि उसका नाम आलिया है, शादी के दौरान आलिया पुणे और पालघर के आती-जाती रहती थी, और उसने तीसरा निकाह भी इसी बीच कर लिया, इसके बारे में जब उससे पूछा तो वो भड़क उठी, गालियां देने लगी, जान से मारने की भी धमकी दी"



ये सब सुनने के बाद मौलाना के हाथ-पांव फूल गए, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई

ख़बरों के मुताबिक़ पता चला कि" मौलाना से मीठी-मीठी बातें करके 14 लाख तक हड़प लिए, सोना, कार, घर, कैश के तौर पर करीब 14 लाख रुपये मुआवजे के रूप में ठगे, फिर तीसरे मर्द के साथ फरार हो गई"

पूरे मामले में FIR दर्ज करने के बाद पुलिस जाँच में जुटी हुई है और लड़की की तलाश जारी है, जबकि सब कुछ लूटा चुके मौलाना की हालत ख़राब है, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि ज़िंदगी भर की कमाई एक झटके में चली गई वो भी एक लड़की के चक्कर में, फ़िलहाल मौलान पुलिस से गुहार लगा रहें हैं कि, उनकी लूटी हुई संपत्ति किसी भी तरीक़े से वापस करा दें। 

खैर ये कोई पहला मामला नहीं हैं, इससे पहले भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है, नेरल इलाके में भी ऐसा मामला सामने आया था। जहां योगेश हनुमंत नाम एक शख्स पर महिलाओं को ठगने और चौथी शादी की योजना बनाने का आरोप लगा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जांच में पता चला कि वह पहले भी कई महिलाओं को धोखा देकर उनसे पैसे वसूल चुका था, ठगी का शिकार महिलाओं में से एक पुलिस कांस्टेबल भी है, मतलब एक तरफ़ आलिया जैसी लड़कियाँ फ्राड करके शादी,निकाह करके मर्दों को ठग रही है तो वही दूसरी तरफ़ योगेश जैसे लड़के भी इसी तरह का फ्राड करके पैसा लूट रहें हैं, ऐसे में प्रशासन के लिए ऐसे ठगों को पकड़ा एक बड़ी चुनौती है। फ़िलहाल आलिया ने जिस तरह से मौलाना को लूटा देखना होगा कि उसकों कब तक पकड़ा जाता है ।
Advertisement
Advertisement