Advertisement

मनोज तिवारी ने 'आप' पर लगाया गंभीर आरोप, काम नहीं, अवैध घुसपैठियों के दम पर चुनाव लड़ रहे केजरीवाल

केजरीवाल के वादों पर दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए ज़ुबानी हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के साथ ही साथ एआई के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। एआई टूल खतरनाक है।
मनोज तिवारी ने 'आप' पर लगाया गंभीर आरोप, काम नहीं, अवैध घुसपैठियों के दम पर चुनाव लड़ रहे केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लकर विपक्ष में बैठी बीजेपी दोनों ही दलों के नेताओं के बीच शुरू हुई ज़ुबानी जंग ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धुआंधर तरीक़े से जनता को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए बुज़ुर्ग,महिला और छात्रों के लिए चुनावी वादें का एलान कर रहे है। वही दूसरी तरफ़ केजरीवाल के इन वादों पर दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए ज़ुबानी हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के साथ ही साथ एआई के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। एआई टूल खतरनाक है।


घुसपैठियों को बचाते है केजरीवाल 

विधानसभा चुनाव के लिए ज़मीन पर ज़ोरदार प्रचार कर रहे केजरीवाल पर अब बीजेपी की तरफ़ से पलटवार होना शुरू हो गया है। मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग खुद कहें कि अवैध घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए। चुनाव से पहले वोट काटना और जोड़ना एक प्रकिया है। अगर किसी सही व्यक्ति का वोट कट गया है, तो हम दिल्ली के लोगों से अपील करते हैं कि वह भाजपा के कार्यालय में आएं हम दो दिन में उनके वोट को जोड़ने की व्यवस्था करा देंगे। आम आदमी पार्टी तो भाजपा समर्थित मोहल्लों में वोट कटवाने का काम कर चुकी है। इस आड़ में अवैध घुसपैठियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। हम अवैध घुसपैठियों का वोट बनने नहीं देंगे। जिसका वोट बन गया है उसे कटवाकर रहेंगे।


जनता बदलाव के मूड में है 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनोज तिवारी ने कहा है कि लोगों से जो सुझाव मांगे गए थे, उसी के आधार पर हम दिल्ली का घोषणा पत्र लाएंगे। केजरीवाल पर ईडी द्वारा मुकदमा चलाए जाने की अनुमत‍ि देने पर मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। जब वह दोषी पाए गए तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा। जांच में अगर कोई सबूत नहीं पाया गया तो बरी भी हो सकते हैं, लेकिन जांच होना जरूरी है और केस चलना भी जरूरी है।स्कूलों में रोहिंग्या, बांग्लादेशी बच्चों की पहचान को लेकर जारी आदेश पर मनोज तिवारी ने कहा है कि रोहिंग्या बच्चों की पहचान की जानी चाहिए। घुसपैठ करने वालों के लिए अगर कोई विधायक या कोई नेता या फिर क‍िसी अधिकारी ने अगर उनको यहां का नागरिक बताया है, तो उसका वोट कट जाएगा अगर किसी का गलत तरीके से वोट कटा है, तो दोबारा बन जाएगा।अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप पर मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल 10 साल से क्या कर रहे थे। अब उनके जाने का समय आया है, तो वह इसकी शुरुआत कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि केजरीवाल को अब दिल्ली से हटाना है।


ग़ौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की टीम ने तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है, संभावना जताई जा रही है की दिल्ली के विधानसभा चुनाव को आयोग द्वारा फ़रवरी में कराया जा सकता है। यही वजह है कि अब राजनीतिक दल पूरे दमख़म के साथ जनता के बीच जाने से लेकर एक-दूसरे पर बयानबाज़ी भी शुरू कर दिए है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने चार तो वही कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की एक सूची को जारी कर दिया है। 
Advertisement
Advertisement