पाकिस्तान, G-20, अमेरिका दौरा, जब जरुरत पड़ी शशि थरुर ने पीएम मोदी की तारीफ की

रूस-यूक्रेन युद्ध पर मोदी को गले लगाते हैं
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पूरी दुनिया परेशान है, भारत शांति के पक्ष में है। ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने मोदी सरकार की तारीफ की, उन्होंने कहा, "भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है, भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकता है, हम दोनों जगहों पर स्वीकार किए जाते हैं।"
शशि थरुर का ये बयान बताने के लिए काफ़ी है कि मोदी सरकार में भारत की छवि दुनिया भर में क्या है, विरोधी होने के बावजूद थरुर मोदी सरकार की वैश्विक रणनीति की तारीफ कर रहे हैं, जो कि कांग्रेस को चुभ सकता है। इसीलिए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "थरुर ने सच कहा है, उम्मीद है राहुल गांधी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे।"
शशि थरुर का ये बयान तो ताजातरीन है, जिस पर वाद-विवाद हो रहा है, लेकिन थरुर की तरफ़ से ये कोई पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार की तारीफ की गई है। इससे पहले थरुर ने पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार का ही साथ दिया था।
पाकिस्तान पर मोदी सरकार की तारीफ
"पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव ही नहीं है, 26/11 के मुंबई हमले जैसे घावों को भुलाया नहीं जा सकता, सरकार ने पाकिस्तान से बात करने का मन बनाया भी था तो आतंकी हमला हो गया, पाकिस्तान ने पठानकोट और मुंबई में जो छुरा घोंपा है उसे भी कभी नहीं भुलाया जा सकता है," विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सही ही कहा, "पाकिस्तान के साथ अब साधारण तरीके से बात नहीं हो सकती है।"
इसके अलावा शशि थरुर ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की भी सराहना की। जब डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बने तो उसके कुछ दिन बाद पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर गए। ऐसे में एक तरफ कांग्रेसी इस बात पर तंज कसे रहे थे कि, पीएम मोदी को ट्रंप ने शपथ ग्रहण में नहीं बुलाया, दूसरी तरफ जब पीएम मोदी कुछ दिन बाद अमेरिका गए तो ट्रंप ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया। ऐसे में कांग्रेसी शशि थरुर ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की जमकर तारीफ की।
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ
"10 साल में आप देखेंगे कि एक देश की दूसरे देश के साथ लड़ाई रही, लेकिन भारत ने विदेशों में अपने संबंध मजबूत किए, यही वजह है कि भारत के नागरिक आपात स्थिति में भी दूसरे देशों से भारत सुरक्षित आ जाते हैं। मैं 16 साल से राजनीति में हूं, जब सरकार में कोई सही काम करता है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए और उसकी प्रशंसा करनी चाहिए।"
2023 में भारत ने G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की, भारत सरकार की तरफ़ से कराए गए सफल आयोजन की तारीफ शशि थरुर ने की।
G20 शिखर सम्मेलन की तारीफ
"यह खास उपलब्धि है, जी20 में भारत के लिए एक गर्व का क्षण रहा, G20 शिखर सम्मेलन को शानदार ढंग से संभाला गया।"
5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने 370 और 35A को खात्मा जम्मू-कश्मीर से कर दिया, जिसके बाद देश में एक तबका बवाल करने लगा, कश्मीर के कई नेताओं ने विरोध करते हुए तानाशाही करार दिया। यहां तक कि कुछ नेता तो सपना देख रहे हैं कि, सत्ता बदले तो 370 वापस लाया जाए, लेकिन यहां एक बार फिर शशि थरुर ने 370 पर मोदी सरकार का समर्थन किया।
370 पर मोदी सरकार का समर्थन
"जहां तक भारत के आंतरिक मामलों का सवाल है, पाकिस्तान को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है, विपक्ष भले ही कश्मीर के मुद्दे पर सरकार की आलोचना करे, लेकिन जब यह मुद्दा भारत के बाहर उठाया जाता है तो वे एकजुट हो जाते हैं, हम पाकिस्तान को एक इंच भी नहीं देंगे।"
शशि थरुर ने एक बार नहीं, कई बार मोदी सरकार का समर्थन किया। वो चाहे विदेश नीति हो, 370 हो, G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करना हो, थरुर ने हर बार मोदी सरकार की तारीफ की है। वहीं दूसरी तरफ़ अभी हाल-फिलहाल में थरुर ने कांग्रेस को ही लपेटे में ले लिया और यहां तक कह दिया कि, "यहां बुद्धिमान होना मूर्खता है।"
कांग्रेस पर भड़के शशि थरुर
"जहां अज्ञान ही सुख है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है, अगर मेरी सेवाओं की ज़रूरत नहीं है पार्टी को तो मेरे पास विकल्प हैं, पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है तो पार्टी के लिए काम करेंगे, मेरे पास मेरी किताबें, भाषण, और पूरी दुनिया से बातचीत करने के लिए निमंत्रण हैं।"
शशि थरुर ने ये बातें तब कहीं जब उनकी भूमिका पार्टी के अंदर तय नहीं हो पा रही थी, आलाकमान से मिलने का वक़्त नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में सवाल उठने लगा कि, क्या शशि थरुर कांग्रेस छोड़ किसी और पार्टी में जाएंगे तो इसके जवाब में उन्होंने बता दिया कि उनके पास विकल्प हैं। खैर जिस तरह से शशि थरुर लगातार मोदी सरकार की तारीफ कई मुद्दों पर कर रहे हैं, उससे उनकी नज़दीकियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।