Advertisement

Satyapal Malik ने की थी Modi की हार की भविष्यवाणी अब एक पत्रकार ने दिया करारा जवाब !

पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, जिन्हें खुद मोदी सरकार में कई बार राज्यपाल बनाया गया लेकिन इसके बावजूद वो भी डंके की चोट पर कहा करते थे कि हरियाणा में कांग्रेस आ रही है बीजेपी के सत्ता में आने का कोई सवाल ही नहीं है और अब चुनावी नतीजे आने के बाद ऐसे मोदी विरोधियों को सोशल मीडिया पर लोग मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं !
Satyapal Malik ने की थी Modi की हार की भविष्यवाणी अब एक पत्रकार ने दिया करारा जवाब !
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें क्या आईं। उनके विरोधियों को लगने लगा कि Modi का भौकाल खत्म हो गया है। मोदी लहर का कहर भी दम तोड़ने लगा है। इसीलिये राहुल गांधी जैसे नेता भी बयान देने लगे थे कि पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है, आज उनसे विपक्ष जो भी कराना चाहता है वह कराता है, जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे अब वो वैसे नहीं हैं। ये बयान हैं राहुल गांधी के ।जिनके नेतृत्व में ना जाने कितना चुनाव कांग्रेस हार चुकी है। लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी जहां मोदी के आत्मविश्वास पर सवाल उठाने लगे थे। तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक। जिन्हें खुद मोदी सरकार में कई बार राज्यपाल बनाया गया। लेकिन इसके बावजूद वो भी डंके की चोट पर कहा करते थे कि हरियाणा में कांग्रेस आ रही है। बीजेपी के सत्ता में आने का कोई सवाल ही नहीं है। और अब चुनावी नतीजे आने के बाद ऐसे मोदी विरोधियों को सोशल मीडिया पर लोग मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।


सतपाल मलिक। नाम तो सुना ही होगा। एक ऐसे नेता हैं। जिन्हें बीजेपी ने पार्टी में रहते हुए क्या नहीं दिया।  उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। बिहार। मेघालय। ओडिशा। गोवा। मेघालय जैसे राज्यों का राज्यपाल बनाया गया।  तो वहीं जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार ने उन्हें उपराज्यपाल बनाकर भी भेजा। लेकिन इसके बावजूद सतपाल मलिक मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बयान देते रहे। यहां तक कि जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव चल रहा था। उस वक्त भी सतपाल मलिक ने यहां तक भविष्यवाणी कर दी थी कि। हरियाणा में तो बीजेपी धार ओ धार हारेगी, कोई सवाल ही नहीं उसके आने का, हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और उमर अब्दुल्ला जीतेंगे।

इतना ही नहीं जब सतपाल मलिक से हरियाणा चुनाव में बीजेपी के मास्टरप्लान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ये बात हंसी में उड़ाते हुए यहां तक कह दिया कि।
"कुछ नहीं हम फिजूल में इनको मास्टरप्लान कहते हैं ये सब मूर्ख हैं इनसे कोई प्लान नहीं होगा, जनता जब खिलाफ हो जाती है तो कोई चीज काम नहीं करती है, मोदी जी का जलवा तो खत्म हो गया अब RSS भी मोदी जी से तंग है और किसी भी वक्त उन्हें कहा जा सकता है कि अब आप पहाड़ पर चले जाइये"

हरियाणा चुनाव से पहले पुराने बीजेपी नेता और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कुछ इसी तरह से हरियाणा में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर दी थी। और आठ अक्टूबर को नतीजों के दिन शुरुआती रुझान के दौरान जिस तरह से कांग्रेस को बंपर सीटें मिल रही थीं। उसे देख कर तो यही लग रहा था कि सत्यपाल मलिक की भविष्यवाणी सच होने वाली है। और हरियाणा से बीजेपी साफ होने वाली है। लेकिन जैसे जैसे काउंटिंग आगे बढ़ने लगी। कांग्रेस पीछे जाने लगी। और इतना पीछे चली गई। एक बार फिर पांच साल के लिए सत्ता से दूर हो गई। इसी के साथ सत्यपाल मलिक की एक और भविष्यवाणी गलत साबित हो गई। और बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट आई। जिस पर डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने सत्यपाल मलिक पर तंज मारते हुए कहा कि ।भाजपा वाले मूर्ख हैं, हरियाणा में ये धारों धार हारेंगे।राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, हुड्डा और योगेंद्र यादव से फुरसत मिले तो दो शब्द सत्यपाल मलिक जी के लिए भी बोलिए।

क्योंकि मोदी सरकार ने कई बार सत्यपाल मलिक को राज्यपाल बनाया लेकिन इसके बावजूद सत्यपाल मलिक मोदी सरकार के खिलाफ ही जुबान खोलने लगे हैं। और हरियाणा में भी बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर दी थी। लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो सत्यपाल मलिक इस कदर बौखला गये कि कांग्रेस पर ही गुस्सा उतारते हुए कह दिया कि मुझे भी नहीं समझ आ रहा है कैसे बीजेपी सरकार आ गई। मैं तो ग्राउंड पर था और ग्राउंड पर कहीं बीजेपी नहीं थी एक दम श्योर था की कांग्रेस आएगी लेकिन पता नहीं क्या हो गया। बहरहाल सत्यपाल मलिक को तो अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि हरियाणा में कैसे बीजेपी आ गई। वैसे आप हरियाणा में बीजेपी के जीतने की सबसे बड़ी वजह किसे मानते हैं। 
Advertisement

Related articles

Advertisement