कौन सी हैं कुंभ की वो तीनों तारीख जब आतंकी Pannu ने दी Yogi से बदला लेने की धमकी !
योगी के यूपी में हुए इस बड़े एनकाउंटर की धमक अमेरिका तक पहुंच गई है, जहां छुप कर बैठा खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू अब सीधे सीएम योगी को धमकी देने लगा है और गीदड़भभकी से भरा एक वीडियो जारी करते हुए योगी से पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दे रहा है।
कुंभ में कत्लेआम की धमकी !
उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने वाला है, यही वजह है कि आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हिंदुओं का कत्लेआम करके योगी से पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की गीदड़भभकी दी है और एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि...
"योगी की सहमति से भगवंत मान के आदेश से तीन सिख जवानों को झूठे पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया, सिख फॉर जस्टिस इसका जवाब महाकुंभ में देगा, तीन तारीख याद कर लो, 14 जनवरी, 29 जनवरी और तीन फरवरी, अगर इस बार मोदी और योगी प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचे तो इसका जवाब दिया जाएगा और ये महाकुंभ उनका आखिरी महाकुंभ कर दिया जाएगा"
आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस चलाने वाला गुरपतवंत सिंह पन्नू पीलीभीत एनकाउंटर के बाद से ही बौखलाया हुआ है और इसी तरह से पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दे रहा है और जिन तीन तारीखों का जिक्र किया है, उनमें
- पन्नू के निशाने पर महाकुंभ के तीन स्नान !
- 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पहला अमृत स्नान है
- 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन दूसरा स्नान है
- 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन तीसरा अमृत स्नान है
महाकुंभ के इन्हीं तीन स्नान पर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मोदी और योगी से पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने के लिए गीदड़ भभकी दी है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब इस तरह से अमेरिका में छुपा बैठा पन्नू गीदड़ भभकी दे रहा हो। इससे पहले जब कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मारा गया था, उस वक्त भी पन्नू मोदी सरकार को धमकी दे रहा था, जो सिर्फ धमकी तक ही रह गया, क्योंकि उसमें इतना दम नहीं है कि भारत जैसे ताकतवर देश से टक्कर ले। वो ये बात जानता है कि अगर भारत से टकराया तो मिट्टी में मिल जाएगा। इसीलिए कभी अमेरिका तो कभी कनाडा की गोद में बैठ कर भारत को सिर्फ गीदड़ भभकी देता रहता है।