ईद को लेकर बनाई थी घटिया रील, पुलिस ने ऐसा बक्कल उतारा, गिड़गिडाने लगा हारान
एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील बनाना महंगा पड़ गया। युवक द्वारा रील पोस्ट किये जाने के पांच घंटे के भीतर ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है ।