कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, कई ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई. इसमें झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई है. 22 लोग को सुरक्षित बचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
30 Apr 2025
(
Updated:
09 Dec 2025
09:46 AM
)
Follow Us:
यह भी पढ़ें
कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके की घटना
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लग गई. इसके बाद होटल में अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटों ने इतना प्रचंड रूप ले लिया कि 14 लोगों की मौत हो गई. इस होटल में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की दीवारों और खिड़कियों से कूदते नजर आए. इस घटना में कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था. जिस इलाके में आग लगी वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका था. जिसकी वजह से गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत हुई.कोलकाता के मछुआ इलाके में कल रात 5 मंजिला होटल में आग लग गई। इसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई। जान बचाने के लिए लोग खिड़की–छत से कूदते हुए नजर आए। pic.twitter.com/upMZmzsdm7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 30, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें