Advertisement

कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, कई ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई. इसमें झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई है. 22 लोग को सुरक्षित बचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, कई ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई है. आग लगने की इस घटना में अब 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य लोग झुलस गए हैं. आग लगने की घटना के बाद कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. 22 लोग को सुरक्षित बचाया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर दमकल टीम पहुंच गई और फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके की घटना

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लग गई. इसके बाद होटल में अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटों ने इतना प्रचंड रूप ले लिया कि 14 लोगों की मौत हो गई. इस होटल में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की दीवारों और खिड़कियों से कूदते नजर आए. इस घटना में कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था. जिस इलाके में आग लगी वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका था. जिसकी वजह से गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत हुई.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के मुताबिक, रात के करीब 8.15 के आसपास कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मौजूद ऋतुराज होटल में आग लग गई. इसके बाद बुर्राबाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास करते समय कई लोग घायल हो गए. इस घटना में 14 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. कई  टीमों ने लोगों को बचाया है. आग पर कंट्रोल पा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें